महासमुंद टाइम्स

यात्रियों से भरी बस को हाईवा ने पीछे से मारी टक्कर, 7 व्यक्ति घायल

 

महासमुंद। आज सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग नडीमोड़ नेशनल हाईवे 53 पर एक सवारी बस को रेत से भरी हाईवा ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि खड़ी बस सडक़ से लगभग 20 फीट सडक़ किनारे के गढढे में जा गिरी। बस चेकिंग के लिए अस्थाई चेक पोस्ट बनाकर वाहनों की चेकिंग के लिए बैठे 2 पुलिस और 2 राजस्व अमले के और 3 बस में सवार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। बस से घायल होने वालों में आरक्षक पवन चन्द्राकर, हवलदार घनश्याम भारद्वाज, पटवारी शशांक चन्द्राकर, पटवारी अरविन्द चन्द्राकर, शामिल है। सिटी कोतवाली पुलिस के दो सिपाहियों को पैरों में गभीर रूप से चोटे आई है जिसमें से एक हवलदार भारद्वाज की स्थिती गंभीर बताई जा रही है जिसे जिला मेडिकल कालेज अस्पताल से प्रारंभिक इलाज के बाद रायपुर राजधानी रिफर कर दिया गया है। दुर्घटना में घायल 6 अन्य लोगों को जिला मेडिकल अस्पताल में ईलाज चल रहा है। रेत से भरी हाईवा अनुराधा ट्रांसपोर्ट फिंगेश्वर की बता जा रही है। बस को दुर्घटना ग्रस्त कर हाईवा का ड्राईवर मौके वारदार से फरार हो गया जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

गौरतलब है कि आज सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग सरायापाली से रायल ट्रास्पोर्ट की एक सवारी बस यात्रियों को रायपुर ले जा रही थी। नदीमोड़ के पास रायपुर रोड़ नेशनल हाईवे 53 में आज सुबह ही सिटी कोतवाली पुलिस वाहनों की चेकिंग के लिए अस्थाई चेक पाईंट बनाकर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेङ्क्षकग पांईट पर पुलिस के साथ राजस्व का अमला भी साथ था। पुलिस ने जैसे ही बस क्रमांक सीजी 06 जीएस 3765 को चेकिंग के लिए रूकवाई थी उसी वक्त पीछे से रेत से भी ट्रक सीजी 04 जेसी 5302 ने आ कर बस को पीछे से टक्कर मार दी। हाईवा ने बस को इतनी जोर से टक्कर मारी की बस अस्थाई चेक पोस्ट पर बैठे पुलिस और राजस्व अमले के कर्मचारियों को टक्कर मारते हुए सडक़ से लगभग 20 फीट सडक़ किनारे के गढ्ढे में जा घुसी। बस की टक्कर से वाहनों की चेकिंग करने वाले 4 लोग घायल हो गये वहीं बस के भीतर सवार 3 यात्री भी गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें तत्काल पुलिस और राहगिरों की मद्द से जिला मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचाया गया। 7 घायलों में से एक पुलिस हवलदार जो गंभीर रुप से घायल था जिसे प्रारंभिक चिकित्सा देकर रायपुर रिफर किया गया है। सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!