महासमुंद टाइम्स

मिनी स्टेडियम में गृहमंत्री ने किया ध्वजारोहण,

महासमुंद। जिला मुख्यालय में 75 वें स्वतंत्रता दिवस कोविड 19 के चलते सोशल डिस्टेंन्सिग के साथ समारोह मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि गृह मंत्री एवं प्रभारी मंत्री  ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। समारोह जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में आयोजित किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग कुमार पटेल, सीईओ जिला पंचायत  आकाश छिकारा और वनमण्डलाधिकारी  पंकज राजपूत ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि को पुलिस और नगर सैनिक की टुकड़ियों ने सलामी दी। मुख्य अतिथि श्री साहू द्वारा मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया गया एवं शांति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। कार्यक्रम पूरी तरह कोविड-19 के गाईड लाईन का पालन करते हुए सम्पन्न हुआ। सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए मंच और अतिथियों के लिए दो गज की दूरी पर कुर्सियां लगायी गई थी। प्रवेश द्वारा पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी। आने वाले व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए शरीर का ताममान की जांच के पश्चात की लोगों को समारोह में प्रवेश की व्यवस्था की गयी थी।
कार्यक्रम में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने शहीद के परिजनों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उन्हें शाॅल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा महासमुंद सहित बागबाहरा, बसना, पिथौरा और सरायपाली तहसील के पुलिस सहित विभिन्न विभागों के 54 अधिकारी-कर्मचारी को प्रश्स्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य बीज निगम के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक  अग्नि चन्द्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष  ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्राकर, नगर पालिका उपाध्यक्ष  कृष्णा चन्द्राकर, जनपद अध्यक्ष  यतेन्द्र साहू, पूर्व विधायक डाॅ. विमल चोपड़ा के अलावा जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक समेत अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!