पुलिस अधीक्षक के हांथों हुए सम्मानित, …इसलिए मिला सम्मान
महासमुंद। जिला पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को उनके अच्छे काम करने के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया हैं।
गौरतलब है कि महासमुंद जिले में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के पुलिस अधीक्षक के इस मुहिम में शामिल होकर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में महत्व पूर्ण योगदान रहा। महासमुंद जिला पुलिस से एसडीओपी मंजू लता बाज, निरीक्षक कुमारी चंद्राकर थाना प्रभारी बसना,उप निरीक्षक-नसीम उद्दीन सायबर सेल प्रभारी, आरक्षक संदीप भोई सायबर सेल, आरक्षक सुशांत बेहरा सायबर सेल,आरक्षक छत्रपाल पटेल सायबर सेल, आरक्षक त्रिनाथ प्रधान – सायबर सेल, जगेश्वर पटेल (गोपनीय सैनिक) सायबर सेल द्वारा धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। वहीं बागबाहरा थाना में हुए चोरी के प्रकरण में शामिल पुलिस अधिकारी कर्मचारियों में उप निरीक्षक-स्वराज त्रिपाठी थाना प्रभारी बागबाहरा,स.उ.नि- प्रकाश नंद सायबर सेल, प्रधान आरक्षक मिनेश सिंह ध्रुव सायबर सेल, आरक्षक वीरेन्द्र नेताम सायबर सेल, आरक्षक संतोष सावरा सायबर सेल, आरक्षक विकास चन्द्राकर सायबर सेल, मुकेश चौधरी थाना बागबाहरा इनाम पाने वालों में शामिल थे।