महासमुंद टाइम्ससामाजिक

दलितों पर कब तक होता रहेगा अत्याचार…समाज में आक्रोश

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ प्रदेश में लगातार अनुसूचित जातियों के लोगों के साथ मानसिक, शरारिक, राजनीतिक प्रताड़ना का सिलसिला बदस्तूर जारी है। 30 सितम्बर को रवेल राडेकर थाना खमरिया जिला बेमेतरा निवासी का मकान पर बुलडोजर चला कर प्रशासन ने गिरा दिया हैं। राडेकर परिवार का पिछले 70 साल से उस जमीन पर कब्जा था। इस तोड़फोड़ के बाद से सर्व रविदासियाँ समाज में मामले को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा हैं। सर्व रविदासिया समाज ने कहा है कि राडेकर परिवार को न्याय नहीं मिला तो सड़क की लड़ाई लड़ने रविदासियाँ समाज बाध्य होगा। इसी परिपेक्ष में आज बेमेतरा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।

*ज्ञापन में कहा गया है…* 

मैं सुदर्शन राडेकर मेरे पिता स्वर्गीय छन्नू राम जो अगर जीवित होते तो उनकी उम्र लगभग 93 वर्ष होती गाँव कुर्दा थाना खमरिया जिला- बेमेतरा छत्तीसगढ़ निवासी जो पिछले 75 सालो से अपने कब्जे की जमीन पर कच्ची मिट्टी का मकान बनाकर निवास कर रहा था पूर्व में मकान कच्ची मिट्टी का बना हुआ था, जो बरसात में क्षतिग्रस्त होने पर उस मकान को ईटा के निर्माण से बनाया था जिला प्रशासन के कुछ अधिकारियों ने कुटिलता से जेसीबी के माध्यम से सितम्बर  को तोड़ दिया गया है। जिससे मेरा परिवार सदमे में हैं, व्यथित और बहुत डरा और सहमा हुआ हैं। मैं अनुसूचित जाति समुदाय का हूं। इस मकान को बनाने में अपने पूरे जीवन की कमाई लगा दिया था। जिसे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बिना पूर्व सूचना के और बगैर मुआवजा दिए तोड़ दिया।

*माननीय राज्यपाल/माननीय मुख्यमंत्री जी*

हमे न्याय की उम्मीद है। हजारों सालों से अछूतों के साथ मानसिक और शारीरिक दमन का सिलसिला चल रहा है। इस दमन और प्रताड़ना के सिलसिले को खत्म किया जाय और मेरे परिवार के साथ न्याय करते हुए उचित मुआवजा दिया जाय। साथ ही दोषी अधिकारियों पर एससी एसटी प्रताड़ना अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई की जाए l माननीय राज्यपाल महोदय और माननीय मुख्यमंत्री महोदय आपसे निवेदन है कि पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश में अछूतों और दलितों के साथ इस तरह से बर्बरता पूर्वक हो रही दमनात्मक कार्रवाई को बंद किया जाय।

माननीय महोदय आपसे हमें न्याय की उम्मीद है। राडेकर परिवार को न्याय नहीं मिला तो आने वाले दिनों में सर्व समाज एवं रविदासियां समाज से इस दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए अपील करूंगा और इसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!