महापंचायत का चातुरी नंद को मिला समर्थन
महासमुंद। सरायपाली में सर्व गाड़ा समाज की महापंचायत रखी गई, जिसमें प्रमुख रूप से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद को सामाजिक रूप से पूर्ण समर्थन देने की बात कही गई, साथ ही विगत दिनों jccj के प्रत्यासी एवम वर्तमान विधायक किस्मत लाल नंद द्वारा खबर फैलाई गई था, जिसका गाड़ा समाज द्वारा निंदा की गई साथ ही कहा की उनका समर्थन सिर्फ कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को है, जोगी कांग्रेस को किसी भी प्रकार का कोई समर्थन नही दिया गया है, विगत दिनों जो जोगी कांग्रेस को समर्थन देने की खबर चल रही थी वो झूठी बेबुनियाद है, आपको बता दे की सरायपाली विधानसभा में सर्व गाड़ा समाज के वोटरों की संख्या सबसे अधिक है यहां लगभग यहां 40 हजार सर्व समाज के वोटर है, जिससे विधानसभा चुनाव में गाड़ा समाज की भूमिका प्रमुख रहेगी, इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी चातुरी नंद ने कहा की वे अपने समाज के सभी सदस्यों को समर्थन देने के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया साथ ही सामाजिक रूप से समाज के हित में कार्य करने की बात कही।