सी एम निवास का घेराव करने पहुंचे आप के सैकड़ों कार्यकर्ता
महासमुंद। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आम आदमी पार्टी छ.ग.के आव्हान पर एवं प्रदेश प्रभारी संजीव झा तथा प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी के नेतृत्व में महासमुन्द जिले के सैकडों कार्यकर्ताओं ने हसदेव अरण्य को बचाने के लिए मुख्यमंत्री निवास घेराव के कार्यक्रम में शामिल हुए। जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चन्द्राकर ने छ.ग.के कांग्रेस की सरकार को दोगली सरकार बताया। 2018 के पूर्व जब कांगेेस विपक्ष मे थी तो इसी कांग्रेस के सर्वाेच्च नेता राहुल गांधी ने कहा था, कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तो वे आदिवासियों के साथ खडे रहेंगे और कोयला खदान नही खुलने देंगे। हसदेव के जंगल को बचायेंगे सरकार बनने के बाद इसी कांग्रेस सरकार ने खदानों को मंजुरी देना शुरू कर दिया है। जिस अडानी का कांग्रेस पर्दे के सामने विरोध दर्ज कराते रही है आज उसी अडानी के सामने नतमस्तक है। यह कांग्रेस की दोगली निती है आज हसदेव में अडानी ग्रुप द्वारा सैकडों पेडों को काट दिया गया है। वहां रहने वाले आदिवासियों को बेघर किया जा रहा है। केजरीवाल सही कहते है भाजपा कांग्रेस भाई भाई, देश बाटके खाए मलाई, यह नारा छ.ग.में स्पष्ट रूप से देखने को मिल रही है। आम आदमी पार्टी भूपेश बघेल सरकार को चेतावनी देती है कि जल_जंगल,जमीन की लडाई में पार्टी आदिवासियों के साथ मिलकर इस लडाई को आगे तब तक जारी रखेंगी, जब तक हसदेव में खनन की अनुमति नही रोकी जावेंगी। आज के मुख्यमंत्री निवास घेराव के कार्यक्रम में महासमुन्द जिले से भूपेन्द्र चन्द्राकर,संजय यादव,संतोष चन्द्राकर,अभिषेक जैन,शकील खान,जयप्रकाश मिरी,ईश्वर भारद्वाज,गोपाल दास वैष्णव,कोमल सिंग खुशरो,मधु यादव,गौतम नेताम,छत्तर सिंग,भुनेश्वर साहू,सादराम खडिया,योगेश राणा,जयप्रकाश मिश्रा,टीकम राणा,मो.हजरूद्दीन,पुनाराम निषाद,श्रवण ध्रुव,मिनाक्षी ठाकुर,भूषण सिन्हा,भीखम साहू,हेमलाल साहू,आंनद राम यादव,परसराम पटेल,कुलेश्वर पटेल,आदि कार्यकर्ता शामिल रहें।