महासमुंद टाइम्स

3 दिनों के भीतर जनपद अध्यक्ष के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो होगा आंदोलन

महासमुंद। महासमुंद जनपद पंचायत सीईओ निखत सुल्ताना और जनपद पंचायत के अध्यक्ष यतेन्द्र साहू के बीच चल रहे खीच तान ने नया मोड़ ले लिया है। जनपद पंचायत अध्यक्ष यतेंद्र साहू के खिलाफ आज जनपद सदस्य और जनपद सभापतियों ने एक राय होकर आज महासमुंद कलेक्टर निलेश क्षीरसागर को ज्ञापन सौंप का जनपद अध्यक्ष की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। 

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचें जनपद सदस्यों और सभापतियो ने कलेक्टर से शिकायत में कहा है कि विगत दिनों जनपद सभागार में सामान्य प्रशासन की बैठक रखी गई थी, जिसमें हमारे छः सभापति ( 5 सभापति एक स्वयं अध्यक्ष कुल छः सदस्य जो कि बहुमत के लिय आवश्यक होता है) जनपद के परिवार की ओर से सम्मिलित होकर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर पूर्ण बहुमत से सभी एजेंडा पर पूर्ण रूप से सहमति प्रदान कर प्रस्ताव हमारें द्वारा पारित किया गया एवं सभी ने बारी-बारी हस्ताक्षर किया था, जिसमें सर्वप्रथम जनपद अध्यक्ष  यतेन्द्र साहू के द्वारा हस्ताक्षर किया गया। बैठक समाप्त होने के उपरांत सभी बैठक कक्ष से चले गए।

सभी के जाने उपरांत जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी के समक्ष कार्यवाही पंजी को शाखा लिपिक राजेश शर्मा के हाथों से बलपूर्वक छीन कर सभी पारित प्रस्तावों को पुनः कोरम पूरा ना होना बताते हुए। अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने अपनी कलम से सभी पारित प्रस्तावों को कांट-छांट कर दिया गया, और अध्यक्ष ने पुनः हस्ताक्षर किया।

कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को अवगत कराते हुए कहा कि इस घटना से हमारे जनपद सभापति एवं जनपद सदस्यगणों में बेहद नाराजगी है। अध्यक्ष  का रवैया सदैव ही सदस्यगण के प्रति गलत भाव का रहा हैं। ज्ञातव्य हो अध्यक्ष द्वारा अपने व्यक्तिगत रूप से पीए के रूप में देवा जलक्षत्री जनपद पंचायत में रखा गया है। जिसके खिलाफ 2018 में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत महासमुन्द की फर्जी साईन कर ग्राम तुरेंगा, रामखेडा, के गरीब लोगों के आवास का पैसा छ०ग० राज्य ग्रामीण बैंक से आहरण करने की कोशिश कर चुका है और कुछ लोगों का पैसा आहरण भी कर चुका है। जिसकी शिकायत आज भी पटेवा थाना में दर्ज है। जिस पर आज तक राजनीतिक दबाव के चलते कोई कार्रवाई नहीं हुई है।मामले में कार्रवाई के लिए जिला पुलिस अधीक्षक को पत्र भी  प्रेषित किया गया और तत्काल कार्रवाई करने की  मांग की गई है।

कलेक्टर को सदस्यों पत्र के  माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि पत्र क्रमांक 5363 द्वारा दिनांक 23.02.2023 द्वारा एवं उच्च अधिकारियों को प्रेषित कराया गया है एवं घटना से अवगत कराया गया है एवं शासकीय दस्तावेज में कांट-छांट के आधार पर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने हेतु पत्र क्रमांक 5526 दिनांक 01.03.2023 को पत्र प्रेषित किया गया है, जिसकी जानकारी हमें सूचना के आधार पर मिला है। विगत दिनांक 22.02.2023 को सामान्य प्रशासन समिति की बैठक सूचना की पत्र क्रमांक 5130 द्वारा दिनांक 13.02.2023 को बैठक का निकाली गई थी। जिसकी जानकारी सूचना के अधिकार के प्रपत्र द्वारा मिली है।

सदस्यों ने कलेक्टर से कहा कि जनपद पंचायत सीईओ निखत सुल्ताना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा प्राथमिक प्रतिवेदन दिये जाने पर भी काई कार्यवाही नहीं किये जाने से हम सभी जनपद सदस्यगण एवं सभापतिगणों में आक्रोश व्याप्त है। 3 दिवस के भीतर दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कर जनपद अध्यक्ष एवं उसके पर्सनल असिस्टेंट के उपर कार्यवाही नहीं होने पर हम सभी जनपद सदस्यगणों द्वारा कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन एवं अनशन करने की चेतावनी दी है।

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!