रायपुर। छत्तीसगढ़ महिला, पुरूष मध्यान भोजन रसोईया श्रमिक संघ ने अपनी 4 सुत्रीय मांगों को लेकर रायपुर बुढ़ा तालाब में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा है। रसोईयां संघ ने अपनी 4 सुत्रीय मांगों में कहा है कि वजट सत्र 2019-20 में मुख्यमंत्री के द्वारा 3 सौ रुपए वृध्दि करने की घोषणा की थी जिसे आज तक पूरा नहीं किया गया। विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्रीय विधायकों के द्वारा रसोईयों कलेक्टर दर पर वेतने देने का आश्वसन दिया गया था जिसे प्रदान किया जावे। प्रत्येक प्रायमरी शाला, पूर्व माध्यमिक शाला में एक-एक रसोईयों का पद स्वीकृत किये जाने तथा पद पर 1995 से कार्यरत रसोईयां श्रमिकों को नियमित किया जाने और उसे स्कूल के भोजन पकाने व स्कूल के अन्य कामों पर भागीदारी करने की मांग की गई है। वहीं रसोईयों ने अपनी चौथें मांग में विभाग में 50 प्रतिशत चतुर्थ श्रेणी के पद पर रसोईयों को नियुक्ति दिये जाने व शैक्षणिक आहर्ता एवं रोस्टर के अनुसार नियुक्ति दी जाने की मांग की है। रसोईयां संघ ने कहा है कि लगातार रसोईयों की उपेक्षा की जा रही है। सरकार उनकी मांगों पर जल्द गौर कर रसोईयों के हित में कोई फैसला नहीं लेती है तो आने वाले दिनों में संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।