राजनीति

2023 के चुनाव में महंगाई होगा कांग्रेस का चुनावी मुद्दा

महासमुन्द। प्रदेश के भूपेश सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन,घोषणा पत्र में किए गए अनेक वादों को पूर्ण करने व देश मे मोदी सरकार के समय व्याप्त बढ़ती महंगाई 2023 के चुनाव में कांग्रेस का प्रमुख मुद्दे होंगे व इन्ही मुद्दे पर जिले के चारो विधानसभा में पुनः जीत के साथ काबिज होगी। उक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कही l
जिला अध्यक्ष डॉ श्रीमतीचंद्राकर ने कहा कि श्री बघेल देश के सफलतम मुख्यमंत्रीयो में से एक है जिनके कामकाज की चर्चा छत्तीसगढ के अंतिम छोर के व्यक्ति तक हो रही l और आने वाले शेष ढाई वर्ष के कार्यकाल में सरकार प्रदेश के युवाओं के समग्र विकास की योजनाओं को लेकर गंभीर है l
डॉ श्रीमती चंद्राकर ने आगे कहा कि वे भले ही निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में काबिज नही है लेकिन मुख्यमंत्री श्री बघेल ,प्रदेश अध्यक्ष  मरकाम व सभी वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें जिला अध्यक्ष पद का दायित्व देकर जिले के अंतिम छोर के व्यक्ति के पास संगठन के माध्यम से पहुँच कर सरकार व कांग्रेस की जनहित कल्याण कारी नीतियों को पहुचाने का कार्य दिया है और वे इस कार्य मे सभी जनप्रतिनिधि गण कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ कार्यरत है। आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव के सबंध में जिला अध्यक्ष डॉ चंद्राकर ने कहा कि मोदी सरकार में व्याप्त महगाई ,घोषणा पत्र में अनेक वादों के सफल क्रियान्वयन व सरकार के कार्यो की सफलता का मास्टर प्लान प्रदेश कांग्रेस ने तैयार किया है और उंसी दिशा के सफल क्रियान्वयन में कार्य प्रारंभ हो चुके है l जिला पदाधिकारी गणों की घोषणा के बाद ब्लाक कांग्रेस और अनुयायी संगठनों के प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की घोषणा पूर्व में की जा चुकी है बूथ स्तर से लेकर, सेक्टर स्तर तक के कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा में पुनः सभी सीटों में जीत का परचम लहराने कमर कस चुके है l

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!