हत्या, नकबजनी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध के चार कोरोना पॉजिटिव अपचारी बालक, बाल संप्रेक्षण गृह से फरार

महासमुन्द। हत्या, नकबजनी, आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर अपराध के चार कोरोना पॉजिटिव अपचारी बालक, बाल संप्रेक्षण गृह से फरार हो गए है। अभी 8 जून को जिला जेल से 5 कैदी भाग निकले थे जिन्हें जिला पुलिस ने 36 घंटे की भीतर पकड़ लिया था। जिला जेल से फरार आरोपियों को पकड़े में पुलिस ने खूब पसीना बहाया, और जिला पुलिस का पसीना अभी सूखा नहीं है और बाल संप्रेक्षण गृह से 4 अपचारी बालक फरार हो कर पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी गई है। बाल संप्रेक्षण गृह से अपचारी बालको का इस तरह संप्रेक्षण गृह फरार होना कोई नई बात नहीं है।
गौरतलब है कि कल रात्रि 11 बजे बाल संप्रेक्षण गृह के एक कमरे में 4 कोरोना पॉजिटिव अपचारी बालक कमरे का दरवाजा तोड़, बाल संप्रेक्षण गृह के चारों ओर कटीले तार पर तकिया रख आसानी से फरार हो गए और बाल संप्रेक्षण गृह में ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और गार्ड को भनक तक नही लगी। बाल संप्रेक्षण गृह से फरार अपचारी बालकों में एक गुडरु पारा निवासी है जो नकबजनी का आरोपी है । दूसरा अपचारी बालक हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में आरोपी है जो संजय कालोनी बलौदा बाजार निवासी है। तीसरा अपचारी बालक 16 साल दुमरपाली थाना पिथौरा निवास हत्या के आरोप में बंद है। इसके अलावा एक उत्तर प्रदेश का अपचारी बालक 16 साल है जो नकबजनी के मामले आरोपी है जो गहरौली खमीरपुर निवासी बताया गया है। बहरहाल सिटी
कोतवाली पुलिस के साथ जिले की पुलिस बाल संप्रेक्षण गृह से फरार अपचारी बालकों की तलाश कर रही है।