क्राइममहासमुंद टाइम्स

घर का ताला टूटा, सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी पार

पिछले दिनों इसी कालोनी से दिन दहाड़े हुई थी लाखों की उठाईगीरी

महासमुंद। पिथोरा थाना क्षेत्र के कर्मचारी कॉलोनी लहरोद दनिवासी हितेश प्रधान के सूने मकान में अज्ञात चोरों ने बीती रात्रि घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित 15000 अलमारी और गुल्लक में रखें, नगद रकम लेकर फरार हो गए हैं। आज सुबह घटना की जानकारी पिथौरा पुलिस को दी गई।  पिथौरा पुलिस मौके वारदात पर पहुंचकर मामले की पड़ताल में लगी हुई है।

गौरतलब है कि जिले के थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदात बढ़ने लगी है। एक माह के भीतर यह  पांचवी बड़ी वारदात है। कुछ दिनों पहले इसी कर्मचारी कॉलोनी लहरोंद में सिद्धिविनायक राइस मिल के संचालक के कार से दिनदहाड़े उठाई गिरी करते हुए 9,20000 लेकर आरोपी फरार हो गए थे। इस मकान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस को ऐसा लग रहा है कि इस घटना को अंजाम देने वाले लोकल चोर होंगे।

प्राप्त जानकारी अनुसार प्रार्थी हितेश प्रधान अपनी पत्नी और माता के साथ सराईपाली क्षेत्र में अपने मामा के घर कीर्तन पूजा पाठ के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 2 जून को अपने निवास स्थान कर्मचारी कॉलोनी लहरों से गया हुआ था। आज सुबह 11 बजे हितेश प्रधान पारिवारिक कार्यक्रम निपटा कर अपने निवास स्थान पहुंचा। उसने घर के चैनल गेट में लगे ताले को टूटा हुआ पाया। अंदर प्रवेश करने पर घर के अंदर दूसरे दरवाजे का भी ताला टूटा हुआ मिला, वही इस मकान के पीछे की ओर खुलने वाला गेट उसका भी ताला टूटा हुआ पाया गया है। घर के अंदर रखे अलमारी और दराज के सारे सामान अज्ञात चोरों ने घर में फैला कर घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और15000 नगद लेकर फरार हो गए हैं । प्रार्थी  की शिकायत पर पिथौरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी खंगार रहे हैं। बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!