क्राइममहासमुंद टाइम्स

610किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ़्तार

बरामद गांजे की कीमत एक करोड़ 22लाख बताई गई

महासमुंद। सरायपाली थाना के सिंघोड़पु लिस को गांजा तस्करी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता 610 किलो गांजा के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया  गिरफ्तार। आरोपी से बरामद 610 किलो गांजे की कीमत एक करोड़ 22 लाख रुपए बताई जा रही है
गौरतलब है कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि सिंघोड़ चौकी प्रभारी आज 10 जून को नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ प्रांत में आने वाले सभी वाहनों को पुलिस एहतियात के तौर पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान उड़ीसा की ओर से एमएच 40 सीडी 5067 एक टाटा वाहन आई, जिसे पुलिस ने चेकिंग के लिए रोका और वाहन में सवार व्यक्ति ने अपना नाम विजय सिंह पिता स्वर्गी जालिम सिंह राजपूत साईं कॉलोनी संचार नगर कृषि उपज मंडी जबलपुर मध्य प्रदेश का निवासी होना बताया। सिंघाड़ा पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो पुलिस को वाहन के भीतर प्लास्टिक के छोटे-छोटे पैकेट के रूप में 122 पैकेट गांजा बंडल में बरामद हुआ। पुलिस की निगाह से बचने के लिए आरोपी गांजा तस्कर ने बड़े ही चालाकी से सभी प्लास्टिक के पैकेट पर टेप लगा रखा हुआ था। इतनी मात्रा में वाहन के अंदर टेप से लपेटे गए बंडल को सिंघोड़ा पुलिस ने फाड़ कर देखा तो उसके भीतर गांजा बरामद हुआ। गांजा बरामद कर पुलिस ने जब उसका वजन कराया बरामद 122 पैकेट गांजा 610 किलोग्राम निकला जिसकी मार्केट वैल्यू एक करोड़ 22 लाख बताई जा रही है। सिंघोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार गांजा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक टिकट देहात कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!