कानूनमहासमुंद टाइम्स

जय वीरू की जोड़ी ने जीरो टॉलरेंस के सख्त पालन पर दिया जोर

बिलासपुर।अमन-चैन कायम रखने तथा अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर बिलासपुर अवनीश शरण और एसपी बिलासपुर रजनेश सिंह ने प्रत्येक माह के दूसरे सोमवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया है।

बैठक में जिले के सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारी एडीएम, एसडीएम, एएसपी और डीएसपी के साथ-साथ सिविल और पुलिस प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

आज आयोजित बैठक में सामूहिक रूप से जिले की समग्र कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई, विशेष रूप से महिलाओं के खिलाफ अपराध की शिकायतों और निवारण, भूमि हड़पने वालों द्वारा अवैध अतिक्रमण से संबंधित संवेदनशील मुद्दों पर समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने जघन्य अपराधों के प्रति “जीरो टॉलरेंस” के सख्त पालन पर विशेष जोर दिया।

कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पूरे जिले में राज्य सरकार के सुशासन उद्देश्य के सभी मापदंडों का अनुपालन करने की परिकल्पना की गई। इस उद्देश्य के लिए कलेक्टर ने सभी एडीएम और एसडीएम को बिलासपुर पुलिस में अपने समकक्षों के साथ गहन और निरंतर समन्वय बनाए रखने को कहा है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!