केशव चंद्राकार बने पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष
कार्यकर्ताओं में उत्साह, बधाई देने वालों का लगा तांता
महासमुंद। बागबाहरा के केशव नायक राम चंद्राकार को केंद्रीय नेतृत्व ने दी बढ़ी जिम्मेदारी। छत्तीसगढ़ कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के बनाए गए प्रदेश अध्यक्ष। केशव चंद्राकार की नियुक्ति से कार्यकर्ताओं और समर्थकों में बढ़ा उत्साह देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के पूर्व केशव चंद्रकार को एक बड़ी जिम्मेदारी मिलने को लेकर कहा जा रहा है कि महासमुंद जिले सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में श्री चंद्राकार की अच्छी युवाओं के बीच पैठ को माना जा रहा है। इनकी नियुक्ति से आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को अच्छा लाभ मिलने की बात कार्यकर्ताओं के द्वारा कही जा रही है।
गौरतलब है कि आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जरनल सेक्रेट्री के सी वेणुगोपाल ने केशव चंद्राकार की नियुक्ति की है। श्री चंद्राकार को 15 फरवरी को ही यह नियुक्ति पत्र मिली है। केशव चंद्राकार छात्र जीवन से राजनीति में सक्रिय रहे हैं। छात्र जीवन में छात्र नेता रहे, जनपद पंचायत के निर्विरोध सदस्य चुने गए, बागबाहरा ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष रहे। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस में पीसीसीआई टीम के सचिव हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कई पदों पर अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। बताया जा रहा है की केंद्रीय कमेटी ने उनके लम्बे राजनीतिक अनुभव को देखते हुए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की यह जिम्मेदारी केशव चंद्राकार को सौंपी है।