राजनीति
शराब आंदोलन भाजपा-कांग्रेस की नौटंकी मात्र-अभिषेक जैन

महासमुन्द। आम आदमी पार्टी के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक जैन ने विज्ञप्ति जारी कर कहा महासमुंद शहर में शराब भट्टी बंद कराने का जो खेल चल रहा है वह भाजपा-कांग्रेस की नौटंकी मात्र है जहां भाजपा 15 साल तक छत्तीसगढ़ में सत्ता में रही और उन्होंने लोगों को खूब शराब परोसा वही अब विपक्ष में आने के बाद आज तक शराबबंदी के लिए एक भी दिन आंदोलन नहीं किया है इसी से ही इनकी नियत साफ परिलक्षित होती है इनका कहीं भी उद्देश नहीं है की शराबबंदी हो।उन्होंने आगे कहा एक तरफ कांग्रेस के नेता नयापारा में शराब भट्टी बंद कराने के लिए आंदोलन करते हैं और दूसरी तरफ वही नेता गण रायपुर रोड में त्रिमूर्ति कॉलोनी के पास शराब दुकान खोलने के लिए तत्पर हैं, शराब दुकान बंद कराने के लिए इनका जनता को दिया आश्वासन और प्रदर्शन झूठ मात्र है , अगर कांग्रेश के अंदर शराबबंदी करने की इतने ही इच्छा शक्ति है तो अपने घोषणा पत्र के अनुसार पूरे प्रदेश में तत्काल शराबबंदी लागू करें। जिसके लिए आम आदमी पार्टी लगातार धरना,प्रदर्शन एवं आंदोलन करते आ रही है। कांग्रेस एवं भाजपा के नेता गण वास्तव में प्रदेश में शराब बंदी चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी के साथ एक दिन धरना में बैठ के दिखा दे।एक तरफ कांग्रेस सरकार लोगों को कोरोना चैन को तोड़ने के लिए सप्ताह में एक दिन रविवार को पूर्ण तालाबंदी की आदेश पारित करती है जबकि इसके विपरीत वह रविवार को भी दुकान खोल रही हैं इससे इनकी नियत साफ झलकती है,जिला आबकारी अधिकारी से इस मुद्दे पर बात करने पर वह कहते हैं कि रविवार को शराब दुकान बंद करने का हमारे पास ऐसा कोई आदेश नहीं है ।आम आदमी पार्टी शासन प्रशासन को यह चेतावनी देती है की कोरोना की वजह से सप्ताह में एक दिन पूर्ण रूप से शराब दुकान, आफिस,बाजार बंद की आदेश सरकार ने स्वयं निकाला था जिसका लोग अक्षरतः पालन कर रहे हैं, जबकि सरकार स्वयं रविवार को शराब दुकान खोलकर लॉक डाउन के विपरीत कार्य कर रही है। जिला आबकारी अधिकारी शराब दुकानों में लॉक डाउन का पालन नही करवा रहें हैं, ये दुकाने रात 8 बजे तक खुली रहती है,जहां लोगों का हुजूम धारा 144 और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रही है,जिस पर प्रशासन का कोई रोक नही है।