क्राइममहासमुंद टाइम्स

शराब कोचियों ने आधी रात तलवार दिखा ग्रामीणों को किया भयभीत, घर में लगाई आग

महासमुंद। शहर से 8 किलो मीटर दूर गांव कनेकेरा में बीती रात्रि कुछ नशे के सौदागरों ने गांव में आधी रात  तलवार लहरा के ग्रामीणों को भयभीत कर आतंक मचाया। वहीं एक घर को आग के हवाले कर दिया है। ग्रामीणों ने जैसे_तैसे दहशत में रात गुजारी और सुबह मामले की जानकारी सिटी कोतवाली को दी। मामले की जानकारी मिलते ही, महासमुंद सिटी कोतवाली प्रभारी मोनिका श्याम, अजाक डीएसपी त्रिपाठी और महासमुंद तहसीलदार चंद्रशेखर मंडई ग्राम पहुंचे थे। ग्रामीणों में मामले को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।

गौरतलब है कि ग्राम कनेकेरा में पीछले कुछ दिनों से राजकुमार, सियाराम नामक युवक कुछ अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम में अवैध शराब गांजे का कारोबार कर रहे थे, जिसकी शिकायत पहले भी सिटी कोतवाली थाने में की गई थी। लगातर आरोपियों द्वारा गांव में नशे का कारोबार किया जा रहा था। शराब कोचियों के खिलाफ ग्रामीण और गांव का सरपंच जिले के आला अधिकारियों और पुलिस को लगातार शिकायत करते रहे हैं।

 

ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई तो की लेकिन खाना पूर्ति के लिए, जिस वजह से नशे का कारोबार करने वालों के हौसले बुलंद होते गए, जिसका खामियाजा बीती रात्रि ग्रामीणों को भुगतना पड़ा है। शराब और नशे का कारोबार करने वालों ने बीती रात्रि ग्राम कनेकेरा में तलवार लहराकर ग्रामीणों को डराने धमकाने का प्रयास किया है। वहीं एक घर में आग लगा दी गई है। जिस घर में आग लगाई गई है वह घर आरोपी के बहन की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में कहा है कि घर का मालिक कौन है इसकी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। घर मालिक थाने आकर सूचित करेगा उसके बाद मामले में पुलिस जांच शुरू करेगी। ग्रामीणों का कहना है जिस घर में आग लगाई गई है उसी घर से शराब बेचा जा रहा था।  बहरहाल मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!