एक ही रात में टूटे 4 घरों के ताले, सरकारी अधिकारी कर्मचारियों के सुने मकान चोरों के निशाने पर
महासमुन्द। कलेक्टर कालोनी में निवासरत एस पी के ड्राइवर और 21वी बटालियन के कमांडेंट के घर बीती रात चोरी। एक ही रात में टूटे 4 घरों के ताले। चोरों की नजरें अब सरकारी कर्मचारियों के सुने मकान पर। सीसी टीवी फुटेज में सामने आया अज्ञात चोरों का चेहरा। पुलिस में किसी ने नहीं कराई रिपोर्ट…महासमुन्द सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के कलेक्टर कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने 4 घरों का ताला तोड़ा। एक ही रात्रि में शहर के दो पास इलाको के सुने घर मे चोरों के ताला टूटने से सिटी कोतवाली पुलिस की परेशानी बढ़ा दी है। हालाकिं किसी भी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है। कोरोना के लॉक डाउन समाप्त होने के बाद शहर में चोरी की वारदात बड़ रही है।
गौरतलब है कि महासमुन्द के रिहासि इलाके में एक ही रात को अज्ञात 3 चोरों ने हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में निवासरत डॉ गजाधर पंडा और इसी कालोनी में निवासी करने वाली 21 वी बटालियन के कमांडेंट श्वेता राजमणि के घर बीती रात्रि सुने घर का फायदा उठाते हुए चोरों ने सेंध मारी की है। वहीं कलेक्टर कालोनी में निवासरत खूबचंद साहू पुलिस आरक्षक है और एस पी के ड्राइवर भी है। वहीं कलेक्टर कालोनी में निवासरत श्री शर्मा के निवास में अज्ञात चोरों ने चारों सुने घर मे ताला तोड़ घर में रखी आलमारियों की खोजबीन की गई । पुलिस ने बताया है कि सभी घरों में निवास करने वालों के घर मे रखे समान वैसे के वैसे ही यथावत हैं। चोरों को सुने मकान में कुछ नहीं मिला है। इसलिए किसी ने पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही कराई है। सिटी कोतवाली पुलिस का कहना है कि चारों घरों में निवासरत लोगों ने घर से जाने पहले अपने साथ थी रकम और सोने चांदी लेकर चले गए थे इसीलिए चोरों को चोरी किये गए घर मे कुछ नही मीला है। पुलिस को सीसी टीवी फुटेज में 3 अज्ञात चोरों की फुटेज मिली है। सिटी कोतवाली पुलिस और साइबर से चोरों की तलाश कर रही है।