महासमुंद टाइम्स

नशीली कफसिरप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार

महासमुन्द। सरायपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली कफसिरफ व टेबलेट बेचने के फिराक में घुम रहे तीन लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। लॉक डाउन के बावजूद प्रतिबंधित नशीली दवाईयों के सौदागरों के हौसले बुलंद हो रहे है, लॉक डाउन का फायदा उठाते हुए लोगों तक नशीली दवाईयों और नशीली टेबलेट की खेप पहुंचाने की हिमाकत करने वालों को सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव ने अपनी टीम के साथ दबोच लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ सरायपाली पुलिस ने नारकोटिक एक्ट की धारा 91 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भूरकर व सरायपाली थाना प्रभारी वीणा यादव ने जानकारी देते हुए बताया है कि तीन आरोपी सारंगढ़ बरमकेला से होते हुए छत्तीसगढ़ पहुंच कर सरायपाली और बसना क्षेत्र में प्रतिबंधित नशीली कफसिरफ और टेबलेट बेचने के फिराक में लगे थे। पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की तीन आरोपी सारंगढ़ बरमकेला से दो मोटर साइकिल में प्रतिबंधित दवा लेकर सरायपाली पहुंच रहे है। सरायपाली पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर सारंगढ़ के बार्डर के इलाके के ग्राम पोड़ापाली के पास पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने टीम लगा रखी थी। पुलिस को दो मोटर साइकिल में कुछ लोग आते दिखे। जिसे देखकर पुलिस सडक़ पर पहुंच रोकने के लिए खड़ी हो गई। पुलिस को सडक़ पर देखकर आरोपियों ने अपने मोटर साइकिल को विपरित दिशा में मोडक़र भागने लगे जिसे सरायपाली पुलिस ने अपनी वाहन से पीछाकर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों ने अपना नाम शेख मकसुद्दीन पिता शेख तफरूद्दीन, अशोक दुबे पिता नंदकुमार दुबे, बाबूलाल सागर पिता चतुरसिंग सागर निवासी सरायपाली बताया है। इन तीनों आरोपियों में शेख मकसुद्दीन को पुलिस में अपराधिक रिकार्ड पाया गया है। शेख मकसुद्दीन पहले भी इसी तरह की अवैध कफ सिरफ बेचने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के पास से एक बैग में 5 सौ नग ओनरेक्स सिरफ और अल्फासेफ नामक नशीली टेबलेट 6 सौ नग बरामद किया गया है जिसकी अनुमानित कीमत 2 लाख 50 हजार के लगभग बताई जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट की धारा 91 के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में सारायपाली थाना प्रभारी निरीक्षक वीणा यादवए सउनि राजेन्द्र प्रसाद भोई, मुरलीधर भोई, रमानीलाल टांडेकर, प्रधान आरक्षक भोलेन्द्र ठाकुर, अशोक बाघ, हिमाद्री देवता, वरुण दीपक, जयन्त बारिक, सुकलाल भोई, आरक्षक हिरेन्द्र भार्गे, अनिल मांझी, चन्द्रमणी यादव, दिलीप पटेल, टीकाराम नायक, हितेश साहू, दिनेश बुढेक, शिवशंकर राज, टीकाराम साहू, योगेश यादव, विपिन सिदार, आलोक शर्मा, नगर सैनिक लक्ष्मण मिश्रा, संजीव यादव का योगदान रहा ।
—–

 

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!