महिला बच्चों पर हो रहे अपराध पर मितवा ने किया कार्यक्रम
महासमुंद। मितवा महिला कल्याण सेवा समिति द्वारा महिलाओं और बच्चों पर हो रहे लगातार दुष्कर्म और महिला प्रताड़ना पर एक कार्यक्रम का आयोजन शहर के एक होटल में रखा गया था। बार एसोसिएशन के महिला वकील रूपम शर्मा, सुमन साहू सहित महिला बाल विकास के अधिकारियों ने कानून की जानकारी और शासन से मिलने वाली योजनाओं के लाभ की जानकारी दी।
गौरतलब है कि मितवा महिला कल्याण सेवा समिति चाइल्ड राइट्स एंड यू (cry )के सहयोग से विगत 3 वर्षों से महासमुंद जिला के पिथौरा ब्लाक के 20 गांव में बच्चों के शिक्षा एवं सुरक्षा पर लगातार कार्य कर रही है। एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यक्रम बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा पर होटल में रखा गया। नरेंद्र रावत ( बाल संरक्षण अधिकारी ) के द्वारा बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा के मुद्दे पर बात करते हुए वात्सल्य मिसाल योजना का जानकारी विस्तार पूर्वक बाल संरक्षण अधिकारी के द्वारा दिया गया। रूपम शर्मा अधिवक्ता के द्वारा बच्चों की शिक्षा पर कानून पास्को कानून जे.जे एक्ट बच्चों के ऊपर हो रहे अपराध पर कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। ,रेख राज साहू ( चाइल्ड राइट्स ) बच्चों की शिक्षा एवं सुरक्षा और शाला त्यागी क्या होता है नशा करने वाले बच्चों को होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया , सुमन साहू ( कानूनी मार्गदर्शन ) के द्वारा यौन शोषण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया ,नेहा साहू ( सखी सेंटर ) के द्वारा समाज में हो रहे हिंसा जैसे बलात्कार दहेज प्रथा आदि मुद्दों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया और सखी सेंटर की मदद से कैसे इस दिक्कत से बचा जा सके इस पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। मुख्य अतिथि चाइल्ड राइट्स एंड यू ( cry ) मुंबई से आए हुए शैलेंद्र आनंद ने बताया की हम बच्चों के अधिकार के ऊपर काम करते हैं जैसे खाना का अधिकार शिक्षा का अधिकार और स्वास्थ्य ,सुरक्षा , आदि पर लगातार कार्य किया जा रहा है।
मितवा संस्था के संस्था प्रमुख श्रीमती संतोषी वर्मा के द्वारा बताया गया की पिथौरा ब्लाक के 20 गांव में कार्य कर रही हैं उसमें 50% परिवार पलायन करती है और बच्चों को भी अपने साथ लेकर चले जाते हैं जिसमें बच्चों की शिक्षा पर दुष्प्रभाव पड़ता है, डोंगरी पाली के सरपंच श्रीमती अहिल्या बरिहा यौन शोषण के बारे में कानूनी मार्गदर्शन सुमन साहू से सवाल किया , और पूरी पढ़ाई देश की भलाई कैंपेन कार्यक्रम में सभी सरपंच को चाइल्ड राइट्स एंड यू (cry) मुंबई शैलेंद्र आनंद के माध्यम से सभी सरपंचों को पूरी पढ़ाई देश की भलाई का शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम को संपन्न किया गया , इस कार्यक्रम में 20 गांव से आए हुए ग्राम के सदस्य ,पंचायत के सरपंच तथा सरकारी कर्मचारी अन्य ngo संस्था ,वी. सी .पी .सी के सदस्य सी बी ओ एस के सदस्य ,cry क्राइम प्रोजेक्ट से शैलेंद्र आनंद ,मितवा संस्था के संस्था प्रमुख श्रीमती संतोषी वर्मा, प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर राम प्रताप पुलस्त, एम आई एस ऑफिसर मनोहर बंजारा, दीपिका ठाकुर ,सेंटर इंचार्ज चित्रेश्वर निषाद , नरेंद्र बंजारे , योगेश साहू, कम्युनिटी मोबिलाइजर, नीरा ठाकुर, पिंकी ध्रुव, कुमुद नादगावे, सुनीता दास , पूजा सिंह , गुलाब साहू आदि इस कार्यक्रम में शामिल रहे |