महासमुंद टाइम्स

मोबाइल चोर बसना पुलिस की गिरफ्त में

बसना। मोबाइल दूकान से कीमती मोबाइल चोरी कर फरार आरोपी को बसना पुलिस ने गिरफ्तार कर 7 नग मोबाइल सहित अन्य कीमती सामान जप्त कर लिया है।

बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने जानकारी दी है कि 14 फरवरी को नवीन कुमार साव पिता  प्यारेलाल साव उम्र 32 साल ग्राम चोरभठ्ठी थाना बसना निवासी ने थाना पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि छाबडा बूट हाऊस के बाजू, पदमपुर रोड बसना में उसका मोबाईल दुकान है। जहां पर वह मोबाईल रिपेयरिंग एवं एसेसरीज बेचने का काम करता है। 11फरवरी को प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर रात्री में वह घर चला गया। दूसरे दिन 12 फरवरी को मोबाईल दुकान पहुंचा तो देखा की उसके मोबाईल दुकान का सामन तितर बितर बिखरा पडा हुआ है।  11 और 12 फरवरी की दरम्यानी रात को कोई अज्ञात चोर वेन्टिलेशन के तरफ से रस्सी फंसाकर मोबाईल दुकान में पहुंचा और  दुकान में रिपेयरिंग में आये विभिन्न कम्पनी के 7 नग मोबाईल   एवम एसेसरीज  के समान की चोरी कर फरार हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर बसना पुलिस ने धारा 457, 380 भादवि कायम कर मामले को विवेचना में लिया था। बसना पुलिस को विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना बसना में टीम तैयार कर पतासाजी के लिए रवाना किया गया।  पतासाजी के दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम चिमरकेल में चूडामणी सिदार नामक व्यक्ति मोबाईल एवं मोबाईल का सामान बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है। पुलिस ने आरोपी चूणामणी सिदार पिता दिगाम्बर सिदार उम्र 18 साल निवासी चिमरकेल थाना बसना को गिरफ्तार कर  पूछ्ताछ करने पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक  धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनुअधिकारी (पु) सरायपाली अभिषेक केशरी के निर्देशन में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सायबर सेल प्रभारी नसिमुद्दीन खान, सउनि रनसाय मिरी, प्रधान आरक्षक मीलेश ध्रुव, आरक्षक त्रिनाथ प्रधान, आरक्षक छत्रपाल पटेल, आरक्षक हरीश साहू, सैनिक संजय मिश्रा द्वारा की गई।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!