राजनीति

मोदी सरकार इतिहास की सबसे महंगी सरकार-राशि महिलांग  

महासमुन्द। केंद्र में मोदी सरकार देश के इतिहास में सबसे महंगी सरकार है आज वर्तमान में जिस तरह सभी उपभोग की वस्तुओं के मूल्य में बढ़ोतरी हुई है, जो जनमानस की अर्थ व्यवस्था को पूरी तरह हिला दिया है उक्त उदगार नेता प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद राशि महिलांग ने जारी प्रेस नोट में कही l श्रीमती महिलांग ने आगे कहा कि कभी प्रधानमंत्री श्री मोदी  व भाजपा जनो को महंगाई डायन प्रतीत होती थी। आज सत्ता प्राप्ति के बाद उन्हें वह अफ़सारा के समान प्रतीत होती है l आज वर्तमान में पेट्रोल व डीजल 100 रुपये के पार, खाने का तेल 200 रुपए के पार व घरेलू गैस 800 रुपए के पार हो गया.l मोदी सरकार में जीवन सस्ता और आजीविका महंगी हो गई है l श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की बहुत हुई महंगाई की मार के सम्मोहन वाले नारे के साथ सत्ता में आने वाली मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में नोट बंदी व जीएसटी जैसे अदूरदर्शि कदमो से देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में धकेल दिया l तो दूसरे कार्यकाल में कोरोना से निपटने विवेकहीन कदमो से जनता को मार डाला मोदी सरकार महंगाई की चिंता ना तो पहले कार्यकाल में थी और ना ही दूसरे कार्यकाल में
श्रीमती महिलांग ने आगे कहाँ की कृषि कार्य मे काम आने वाले उपकरणों में 12 % प्रतिशत जीएस टी लगा रही है पिछले 7 महीनों में पेट्रोल डीजल के दाम 66 बार बढ़ाए गए कुल 247 प्रतिशत एक्साइज ड्यूटी पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाई गई और केंद्र की सरकार ने ओएनजीसी का गला घोंटने का काम किया l कांग्रेस सरकार के समय क्रूड ऑयल का देश मे जो भाव था अब वह 8%तक कि कमी आयी है फिर भी महंगाई असमान छू रही है जो निंदनीय है

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!