महासमुंद टाइम्स

शपथ ग्रहण समारोह में सांसद ने की शिरकत, भवन निर्माण हेतु 7 लाख को घोषणा

राजनांदगांव। जिला रविदास अहिरवार समाज राजनंदगांव के नवनिर्वाचित पदाधिकारी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम का आयोजन रविदास नगर डोंगरगढ़ में रखा गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष पांडे सांसद लोकसभा राजनंदगांव तथा विशिष्ट अतिथि विनोद खांडेकर पूर्व विधायक डोंगरगढ़, सुदेश मेश्राम नगर पालिकाअध्यक्ष डोंगरगढ़, धर्मेंद्र चौरे कार्यकारी अध्यक्ष सर्व रविदास समाज, बालाराम कोलते, प्रकाश चौधरी, मंजू टांडेकर, के एल चौधरी, सतीश टांडेकर अध्यक्ष रविदास समाज जिला खैरागढ़, सौखी अहिरवार, कुमार खरे, जयपाल गातरे, चंद्रकांत विदानी, कैलाश कन्नौजे, विजय चौरे, होरीलाल अहिरवार एवं सैकड़ो सामाजिक पदाधिकारी गण तथा सामाजिक गण महिला पुरुष विभिन्न जिला क्षेत्र जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई चौकी मोहल्ला खैरागढ़ गंडई कवर्धा बेमेतरा राजनांदगांव डोंगरगढ़ डोंगरगांव क्षेत्र से पधारे लोगों की उपस्थिति में संतोष पांडे सांसद द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया। विशाल जन समूह के सानिध्य में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें अध्यक्ष राम सिंह खरे, संरक्षक केदार राम कोरे, कार्यकारी अध्यक्ष देवारू राम मालेकर, उपाध्यक्ष शत्रुघनबाघसवार, रामदीन जगने, अशोक मालेकर, नंदकुमार मालेकर, सचिव श्याम सुंदर हठीले ,सह- सचिव चंद्रशेखर मालेकर ,कोषाध्यक्ष मोहनलाल बघेल ,जिला प्रवक्ता रतिराम कन्नौजे, संगठन सचिव हिठोवा चौहान, प्रचार प्रसार सचिव लव मालेकर, मीडिया प्रभारी पल्लव कोरे, रविन्द्र टांडेकर, कार्य योजना प्रमुख विजय कुमार मालेकर, मुख्य सलाहकार हेमनाथ जगत, नीलेश गात्रे एवं कार्यकारणी सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

अध्यक्ष रामसिंह खरे ने समाज को संबोधन करते हुए कहा कि आप लोगों ने मुझे समाज प्रमुख के रूप में समाज की जवाबदारी दी हैं। उसे मैं 100 प्रतिशत तन मन धन से समाज विकास में कार्य करूंगा और आप सभी के साथ एवं सहयोग से समाज की दशा सुधारने कार्य करेंगें। अध्यक्ष मुख्य अतिथि को डोंगरगढ़ समाज की स्थिति से अवगत कराते हुए समाज के लिए सामाजिक भवन की मांग किया गया, जिसे सहर्ष स्वीकार करते हुए मुख्य अतिथि संसद ने भवन निर्माण हेतु अनुदान राशि सात लाख की देने की घोषणा की है समाज को आश्वासन भी दिया है कि भवन निर्माण की जिम्मेदारी मेरी है। समाज द्वारा सम्सम्मान पूर्वक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया गया।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!