महासमुंद टाइम्सराजनीति

नगर पालिका अध्यक्ष हुए जनता से रूबरू…क्या था खास जानिए

 

महासमुंद। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण कार्यक्रम के तहत महासमुंद नगर पालिका क्षेत्र के प्रभारी नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने आज अपने निवास स्थान शंकर नगर से लाभार्थियों से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।

मोदी सरकार के 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण योजनाओं के लाभार्थियों से जनसंपर्क के साथ उनका सम्मान किया गया। 7 जून से इस अभियान की शुरुआत वार्ड नंबर 1, 5, 7, 8, 9, 14, 16 और 22 से की गई। इसी प्रकार नयापारा क्षेत्र में शहरी गरीब वर्ग के लिए मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास, प्रधानमंत्री किसान योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जलजीवन मिशन से हर घर नल जल, उज्जवला गैस कनेक्शन, जनधन खाताधारक, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण निशुल्क अन्न वितरण जैसी योजनाओं के लाभार्थियों से नगर पालिका के पार्षदों व जनप्रतिनिधियों ने जनसम्पर्क कर लाभान्वित हितग्राहियों का सम्मान किया। शहरी गरीब कल्याण कार्यक्रम के दौरान केंद्र सरकार की योजना से लाभान्वित हितग्राहियों ने योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद माधवी महेंद्र सिका, मीना वर्मा, हफीज कुरैशी, कमला बरिहा, हेमलता यादव, पवन पटेल, संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, महेन्द्र जैन, मंगेश टांकसाले, राहुल चंद्राकर, मुन्ना देवार, रिंकू चंद्राकर, सरला गोलू मदनकार, लीनेंस अध्यक्ष ललिता चंद्राकर, संध्या देवांगन, छैला साहू, निम्मी देवांगन, सुशील साहू, लक्ष्मी देवांगन, लता साहू, कविता भोसले, सरोजनी खान, रशीद खान, अमित सेन, दुर्गा भोई, शशी यादव सहित नयापारा क्षेत्र के हितग्राही और गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!