महासमुंद। नगर पालिका परिषद के नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग के बयान पर पलट वार करते हुए नगर पालिका परिषद राजस्व विभाग के सभापति संदीप घोष कहा कि राशि महिलांग के बयान कि पालिका की दोषपूर्ण नीतियों के चलते भटकने को मजबूर वाले बयान पर कहा कि, वर्तमान नगर पालिका परिषद दूरगामी परिणाम को देखते हुए, योजनाओं को अमलीजामा पहनाने की दिशा में काम कर रही है। टाउन हॉल के सामने दुकान आबंटन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जिसको लेकर चार दिन पूर्व कलेक्टर से मिलकर वास्तु स्थिति से अवगत कराया गया है। निर्माण कार्य की स्वीकृति मिलते ही। दूकानों का आबंटन कर दिया जाएगा। सभापति श्री घोष ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष गरीब फुटपाथ व्यवसायियों के हितैषी होते तो शहर विकास में अपना योगदान देते ना कि जनहितकारी योजना एवं शहर विकास को लेकर स्वांग रचते। टाउन हॉल के सामने फुटपाथ व्यवसायियों के दुकान के लिए भूमि-पूजन में संसदीय सचिव एवं विधायक के साथ स्वयं भी शामिल हुए थे। तब क्या उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी ? व्यवस्थापन स्वीकृति के लिए जिला प्रशासन को फाइल भेजी गई है, या फिर जानबूझकर अंजान बन रहीं हैं। श्री घोष ने कहा कि अगर नेता प्रतिपक्ष को गरीब फुटपाथ व्यवसायियों के लिए फ़िक्रमंद है तो उनके हित मे काम करें। गरीब फुटपाथ व्यवसायियों के हिस्से में खाली बयानबाजी ना करें।