महासमुंद टाइम्सराजनीति

इस दौर की बढ़ती महंगाई से सारे देश के हालात चिंतनीय_रश्मि

महासमुंद। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इस दौर की बढ़ती महंगाई से सारे देश के हालात चिंतनीय हो चुके है देश में महंगाई के कारण आम लोगों का जीना दूभर हो गया है। महंगाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस से लेकर आटा, चावल-दाल, तेल से लेकर सभी किचन सामग्री के बढ़े दामों के कारण आम जनता त्रस्त है। आवश्यक वस्तुओं पर अतार्किक ढंग से जीएसटी लगाने के कारण महंगाई और बढ़ गई है। देश में बेरोजगारी दूर करने रोजगार देने की बजाय सरकार ने नौकरी छीनने का काम किया है। सरकारी संपत्तियां बेची जा रही हैं जिससे रोजगार के अवसर कम हो रहे हैं। आम जनता को राहत देने कांग्रेस पार्टी सदन से लेकर सड़क तक केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों और रिकार्ड तोड़ महंगाई व बेरोजगारी के खिलाफ आवाज बुलंद करेगी। आगे डॉ रश्मि ने कहा कि

अन्य सभी रोजमर्रा की वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसे लेकर केंद्र में बैठी भाजपा सरकार बिल्कुल भी गंभीर नहीं है और कुम्भकर्णी नींद सो रही है हालात बद से बदतर होते देख कांग्रेस अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लगातार विरोध के बावजूद भी केंद्र सरकार महंगाई काबू करने पर असफल रही है।

यहां यह भी जानना जरूरी होगा कि विपक्ष में रहते हुए अटल बिहारी बाजपेयी जी 1973 मे पेट्रोल की कीमत 7 पैसे बढ़ने पर बैलगाड़ी में सवार होकर संसद भवन पहुंचे थे और पूर्व प्रधान मंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी के कार्यकाल में विपक्ष आंशिक मूल्य वृद्धि पर भी हमलावर हो जाता था यहां पर हम यह जानना चाहेंगे कि’ यूपीए के दौर में भाजपा वालों को जो महंगाई डायन नजर आती थी खुद की एनडीए सरकार आते ही वो अचानक डार्लिंग कैसे हो गई

केंद्र सरकार की गलत नीतियाँ-

अच्छे दिन का सपना दिखाने वाली एन, डी, ए सरकार ने देश के साथ धोखा ही धोखा किया है इनके सत्ता में आने के 7 साल बाद भी इनके द्वारा किये गए वादे पूर्ण नहीं हो सके ये वादाखिलाफी ही इनकी नाकामी का सबसे बड़ा सबूत साबित हुई है । यही वजह है कि जिस देश को विकास की बुलन्दी की ओर बढ़ना चाहिए था आज वो विनाश की ओर अग्रसर है सर्व विदित है कांग्रेस के कार्यकाल में निर्मित बहुत से संस्थानों को ये सरकार बेच रही है और ये सिलसिला आज पर्यन्त तक थमा नहीं है । इनके द्वारा की गई नोटबन्दी और जी, एस, टी उर्फ गब्बर सिंग टेक्स इनके कार्यकाल में इनकी असफलता का सबसे बड़ा उदाहरण सिद्ध हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सत्ता में आते ही भूपेश सरकार ने शपथ ग्रहण के एक घंटे पश्चात ही किसानों का ऋण माफ की उसके बाद एक के बाद एक सभी जनता से जुड़े कार्य को पूर्ण कर देने से बीजेपी वालों के पास विरोध का कोई मुद्दा ही नहीं बचा है और वे उलजुलूल झूठी बयानबाजी कर रहे हैं भूपेश सरकार कोरोना संकट के बाद भी शानदार कार्य करती रही । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुशल प्रबंधन ने आज कोरोना संक्रमण को समयानुसार नियंत्रित किया ।बघेल सरकार ने अपने घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों, बेरोजगारों, मध्यमवर्गीय जनता, गरीबों, महिला एवं छात्रों के लिए बेहतरी के लिये निरंतर कार्य करती रही। राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरूवा, बाड़ी से कई लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों की आय दुगुनी हो रही है। कोरोना संकट में गरीबों को मुफ्त राशन देना। गोबर खरीदकर खाद बना कर गौ पालाक और गौवंश को न्याय दिलाया। बिजली बिल आधा करना, वनोपज को अधिक मुल्य में खरीदना। स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल खुलने से इसका फायदा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के बच्चों को मिल रहा है।उद्योगों और उद्योगपतियों को प्रोत्साहित करने नए उद्योग को लगवाने लिए बढ़ावा देना, सिंचाई सुविधाओं में विस्तार, सडक़, नहर, डेम, अस्पताल, स्कूल कालेज खोले जाना और हजारों करोड़ का प्रदेश में विकास का कार्य चालू होना और जनाकांक्षाओं के अनुरूप घोषणा व योजना समय समय पर बनना इस कोरोना संकट में बहुत बड़ी उपलब्धि है। मनरेगा के तहत ग्रामीणजनों के रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!