महासमुंद टाइम्स

अब 28 फरवरी को होगी तेजप्रकाश चन्द्राकर की कृषि भूमि की नीलामी 

 

महासमुंद। महामाया एग्रोटेक एवं साईं कृपा राइस मिल के संचालक तेजप्रकाश चंद्राकर द्वारा वर्ष 2017-18 में किसानों से धान खरीदी करने बाद 57 किसानों को 16175282 रुपये राशि का भुगतान नहीं किया था जिसके खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन कर शासन प्रशासन से भुगतान दिलाने मांग किया था। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के निर्देशन एवं कृषि उपज मंडी बोर्ड रायपुर के आदेश दिनांक 08/10/2021 के परिपालन में 10 मार्च 2023 को निलामकर्ता अधिकारी प्रेमुलाल साहू तहसीलदार महासमुंद ने महामाया एग्रोटेक की नीलामी 12930000 रुपये में करायी थी जिसमें से 12882715 रुपये का भुगतान किसानों को किया गया था।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के संयोजक जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर ने बताया कि किसानों को बाकी भुगतान के लिए तेजप्रकाश चंद्राकर के स्वामित्व वाली कृषि भूमि जो ग्राम बनसिवनी प.ह.न. 29 जिला महासमुंद में स्थित है माननीय न्यायालय तहसीलदार द्वारा *28 फरवरी 2024 दिन बुधवार को 11 बजे* ग्राम पंचायत भवन कौंदकेरा में नीलाम होगी जो कुल 14 खसरों में है जिसकी कुल रकबा 4.40 हेक्टेयर *(11 एकड़)* है। इसका आधार मूल्य 37 लाख 23 हजार 700 रुपये रखी गई है। उक्त भूमि 19 फरवरी को नीलाम होनी थी परन्तु एक्सिस बैंक में जमीन बंधक होने के कारण एनओसी नहीं मिल पाया था बैंक द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद ही 28 फरवरी की तारीख नीलाम के लिए निर्धारित की गई है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!