महासमुन्द। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जिले में लगातार बढ़ रहे सायबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए ऑनलाइन फ्रॉड सेल का गठन किया है, साथ ही लोगों में जागरूकता लाने के लिए कम्युनिटी पुलिस के माध्यम से जन जागरूकता अभियान भी पूरा जिला पुलिस अपने अपने थाना क्षेत्रों में चलाएगी।
जिले में ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वालों की सायबर सेल एक सूची तैयार कर उसमें काम शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वालो के लिए व्हाट्सएप्प नम्बर 9479230398 जारी किया है । जिले में कहीं भी ऑनलाइन ठगी का शिकार होने वाले इस नम्बर पर मैसेज भेज कर तत्काल इसकी सूचना गठित टीम को दे ताकि ठगी का शिकार होने वाले व्यक्ति की राशि 24 घंटे के भीतर वापस लाया जा सके। साथ ही ठगी का शिकार होने वाला व्यक्ति अपने निकटतम थाना क्षेत्र में रिपोर्ट दर्ज कराए। पुलिस अधीक्षक ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि पूरे जिले के सभी बैंक प्रबंधकों का एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया है। किसी भी बैंक से होने वाले ऑनलाइन ठगी की सूचना बैंक प्रबंधक तत्काल पुलिस को मामले की सूचना दे सके।