राजनीति

संसदीय सचिव की पहल पर जिला हाॅस्पिटल को मिला शव वाहन

महासमुंद। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की पहल पर नगरपालिका के एल्डरमेनों ने अपनी निधि से जिला हाॅस्पिटल को एक नया शव वाहन दिया है। आज गुरूवार को संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की मौजूदगी में शव वाहन की चाबी हाॅस्पिटल प्रबंधन को सौंपी गई। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि शव वाहन की उपलब्धता होने से जरूरतमंदों को राहत मिलेगी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों संसदीय सचिव श्री चंद्राकर की मौजूदगी में नगरपालिका के एल्डरमेन गुरूमीत चावला, सुनील चंद्राकर, अनवर हुसैन, जावेद चैहान व योजना सिंह ने शव वाहन के लिए राशि स्वीकृति के लिए कलेक्टर से मुलाकात की थी। बाद इसके आज गुरूवार को जिला हाॅस्पिटल प्रबंधन को नया शव वाहन प्रदान किया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने वाहन की चाबी सिविल सर्जन डाॅ एनके मंडपे को सौंपी। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने एल्डरमैनों के इस पहल को अनुकरणीय बताते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शासन-प्रशासन के साथ ही सभी को अपनी सहभागिता निभानी होगी। जिला हाॅस्पिटल में एक नया शव वाहन उपलब्ध होने से निश्चित रूप से जरूरतमंदों को राहत मिल सकेगी। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ रश्मि चंद्राकर, नपा उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष खिलावन बघेल, नेता प्रतिपक्ष   राशि महिलांग, पार्षद संदीप घोष, रिंकू चंद्राकर, महेंद्र जैन, अमन चंद्राकर, एल्डरमेन गुरूमीत चावला, सुनील चंद्राकर, अनवर हुसैन, जावेद चैहान, कपिल साहू, निर्मल जैन, नितेंद्र बेनर्जी आदि मौजूद थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!