पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन 1 जुलाई से
महासमुन्द। पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय में सत्र जुलाई से जून 2021-22 के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश 30 सितंबर 2021 तक, व 23.09.2021 महासमुंद, पंडित सुंदरलाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के अंतर्गत स्नातक, स्नातकोत्तर, पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शिक्षा सत्र जुलाई से जून 2021-22 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ है। अध्ययन केंद्र शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय वाणिज्य भवन (मिनी स्टेडियम) महासमुंद के समन्वय सहायक ने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन 1 जुलाई से जारी है। 30 सितंबर 2021 अंतिम तिथि तक इसमें प्रवेश के इच्छुक व्यक्ति प्रवेश हेतु विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.pssou.ac.in पर लॉगइन कर आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन है, निर्धारित शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से क्रेडिट, डेबिट कार्ड(ATM Card), इंटरनेट बैंकिंग एवं बैंक चालान के माध्यम से (ग्रामीण बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा) किया जा सकता है। प्रवेशार्थी को निःशुल्क पोर्टल की सुविधा है, प्रवेशार्थी से किसी भी प्रकार का पोर्टल शुल्क नहीं लिया जाएगा। विश्वविद्यालय में प्रवेश हेतु अधिकतम आयु सीमा में कोई बंधन नहीं है, केवल न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किसी भी आयु वर्ग के आवेदक आवेदन कर सकते हैं। स्नातक पाठ्यक्रमों में बी.ए., बी.एस.सी. (विज्ञान/गणित), बी.कॉम., बी.बी.ए., स्नातकोत्तर पाठयक्रमों में एम.ए.-संस्कृत, हिंदी, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, एम. कॉम., एम.एस.सी.गणित, एम.ए.शिक्षा, व्यवसायिक पाठयक्रम बी.लिब. एवं आई.एस.सी., एम.एस.डब्ल्यू. आदि पाठयक्रम संचालित है, इसी तरह पी.जी.डिप्लोमा, डिप्लोमा कार्यक्रम में पी.जी.डिप्लोमा इन योग साइंस, पी.जी.डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एन्ड काउंसलिंग, पी.जी.डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एन्ड मास कम्युनिकेशन, पी.जी.डिप्लोमा इन ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म एन्ड न्यूमीडिया, पी.जी.डिप्लोमा इन एडवरटाइजिंग एन्ड पब्लिक रिलेशन, छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य में पीजी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ एन्ड लेबर वेलफेयर, पी.जी.डिप्लोमा इन साइबर लॉ, प्रारंभिक भाषा शिक्षण में डिप्लोमा (D.E.L.T.), रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा,सर्टिफिकेट इन गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) अध्ययन की व्यवस्था है! पाठ्यक्रमों में अध्ययन दूरस्थ शिक्षा से अनुभवी शिक्षकों के द्वारा परामर्श/संपर्क कक्षा के माध्यम से प्रदान की जाती है। विद्यार्थियों के समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन मार्गदर्शन की सुविधा भी प्रदान की जाती है। समस्त पाठ्य सामग्री एवं सत्रीय कार्य लेखन उत्तर पुस्तिका डाक द्वारा विद्यार्थियों के पत्राचार के पते पर भेजी जाती है। विश्वविद्यालय अनुदान के नियमों के अनुसार विश्वविद्यालय में संचालित पी.जी.डिप्लोमा कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि सत्र जुलाई से जून 2021-22 के लिए 1 वर्ष की होगी, आगामी सत्र में पी.जी.डिप्लोमा कार्यक्रम की न्यूनतम अवधि 2 वर्ष की हो जाएगी। विश्वविद्यालय में किसी पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है। अधिक जानकारी हेतु अध्ययन केंद्र के मोबाइल नंबर 9993237300 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।