क्राइममहासमुंद टाइम्स

नशे के सौदागरों में खलबली…कलेक्ट्रेट रोड में शराब और रेल्वे स्टेशन रोड में गांजा तस्कर गिरफ्तार

सिटी कोतवाली पुलिस आई एक्शन मूड में...

महासमुंद। महासमुंद सिटी कोतवाली पुलिस आई एक्शन मूड में एक ही दिन में गांजा और शराब कोचिया पर हुई कार्रवाई । तीन गांजा तस्करी करने वाले और दो शराब कोचिया गिरफ्तार।

गौरतलब है की महासमुंद सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से बिना रोक टोक के पिछले तीन चार सालों से अवैध गांजा और शराब का कारोबार चल रहा है। जिस पर सिटी कोतवाली पुलिस के नए थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर के आने के बाद से कार्रवाई शुरू कर दी है।

बढ़ते नशाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए शुरू की गई कार्रवाई में पहले ही दिन एक लाख साठ हजार के गांजा के साथ तीन आरोपी और शराब बेचने वाले दो कोचियों को 20 बीस लीटर शराब के साथ दबोच लिया गया है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी अनुसार रेल्वे स्टेशन के पास उडीसा से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर तीन व्यक्ति पहुंचे थे। जिसे सायबर सेल एंव थाना सिटी कोतवाली की टीम ने रेल्वे स्टेशन के पास घेराबंदी प्यारे लाल ढीमर पिता नोमनाथ ढीमर उम्र 40 वर्ष, अशोक यादव पिता दीगबल यादव उम्र 32 वर्ष, घनश्याम ध्रुव पिता थानसिंग धु्रव उम्र 28 वर्ष साकिनान नयापारा वार्ड 8 महासमुन्द को गिरफ्तार उनके विरूध्द 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध घटित होना पाये जाने पर धारा 52(1) नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

इसी तरह ग्राम बेलसोण्डा में अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना पर आरोपी टेकराम धीवर पिता बिरझु राम धीवर उम्र 32 वर्ष ग्राम बेलसोण्डा निवासी को 20 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई हैं।

इसी तरह मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर मनोज कोसले को कलेक्ट्रेट रोड पर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कर्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में महासमुंद सिटी कोतवाली प्रभारी कुमारी चंद्राकर, लाल बहादुर सिंह, डमन लाल नागवंशी, चेतन लाल सिन्हा, भूपेन्द्र सिन्हा, जसिन्ता एक्का, भागीरथी सिन्हा, विभीषण टण्डन, विजय जांगडे, धर्मेन्द्र सेन, भुनेश्वर सोनवानी, ईतवारी ओगरे शामिल थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!