राजनीति

60 युवाओं को संसदीय सचिव ने गमछा पहनाकर  कांग्रेस में कराया प्रवेश 


महासमुंद। ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के आश्रित ग्राम बिरबिरा के 60 युवाओं ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों, कांग्रेस की नीतियों व संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर को अपना आदर्श बताते हुए कांग्रेस प्रवेश किया। इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सभी युवाओं को कांग्रेस का गमछा पहनाकर स्वागत किया। आज गुरूवार को ग्राम बिरबिरा में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर का गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। गाजेबाजे के साथ अतिथियों को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। जहां मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने मंदिर में पूजा अर्चना की। बाद इसके पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती त्रिलोकी राधेश्याम ध्रुव, जिला पंचायत सदस्य अमर चंद्राकर, नगरपालिका की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती राशि महिलांग, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, अरुण चंद्राकर, जनपद सदस्य कुणाल चंद्राकर, सत्यभान जेंडरे, घनश्याम जांगड़े, सती चंद्राकर, राधेश्याम ध्रुव, विवेक पटेल, सरपंच जगन्नाथ खैरवार, मन्नूलाल खैरवार, कार्तिक खैरवार, तुलसी खैरवार, अशोक खैरवार, संतोष खैरवार, माधव पटेल, मानबाई खैरवार, सरस्वती खैरवार, जय पवार, चूड़ामणि चंद्राकर मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के समक्ष गांव के 90 युवाओं ने कांग्रेस प्रवेश किया। संसदीय सविच श्री चंद्राकर व अतिथियों ने सभी युवाओं का गमछा पहनाकर स्वागत किया। कांग्रेस प्रवेश करने वालों में तुलसीराम पाईक, प्रभुलाल पाईक, शिवकुमार पाईक, मरध्वज पाईक, रविकुमार, नरेंद्र कुमार, भोलेनाथ, गौतम कुमार, फगनूराम, संजय पाईक, पुरूषोत्तम कुमार, कार्तिकराम, संजू पाईक, शिवशंकर, रतन कुमार, महेश कुमार, युवराज, कैलाश, साधुराम, छबिराम, शंकरलाल, देवप्रसाद, किशन कुमार, प्रहलाद, राजेश कुमार, सहदेव कुमार, अजय कुमार, ललित, रोहित, दिलीप, संतराम, नरेश, कुशल कुमार, जयलाल, जीवनलाल, गजानंद पाईक, भोजराम, अशोक कुमार, पुनीत राम, बैशाखू, लच्छी पाई, ओमप्रकाश, महेश, संुदर, नरंिसंग, बेदराम, जुगेश्वर, बलराम, रामजी खैरवार, अर्जुन, रतन, गोविंद, फकीर, राजकुमार, कैलाश, मालिक राम, श्रवण कुमार आदि शामिल हैं।
पौने छह करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने बताया कि ग्रामीणों की वर्षों पुरानी सड़क की मांग जल्द ही पूरा होने वाली है। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नेशनल हाईवे 53 से बिरबिरा-बांसकुड़ा तक पांच करोड़ 87 लाख की लागत से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। सड़क बनने से ग्रामीणों को आने-जाने में सहुलियत होगी। आदिवासी भवन, आंगनबाड़ी सहित तालाब गहरीकरण की मांग पर संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि उनकी मांगों को पूरा करने हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। ग्राम बिरबिरा में आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर के साथ खुलकर चर्चा की। उन्होंने महिलाओं को समूह बनाकर शासन की योजनाओं का लाभ उठाने आव्हान भी किया।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!