महासमुन्द। जिला चिकित्सालय में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर की अगुवाई में आज रविवार की सुबह कांग्रेसजनों ने सफाई अभियान का आगाज करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई का यह अभियान आगामी रविवार के दिन भी करने का निर्णय लिया गया है। आज रविवार की सुबह जिला चिकित्सालय में संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर सहित कांग्रेसजन एकत्र हुए। बाद इसके चिकित्सालय परिसर में सफाई अभियान शुरु किया गया। परिसर में झाड़ू लगाने के साथ ही कूड़े व उगे घांस को इकट्ठा किया गया। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि साफ सफाई से माहौल स्वच्छ होता है। इसलिए सेवा का यह कार्य चिकित्सालय में करके इस अभियान का आगाज किया गया है। जिससे समाज को भी यह संदेश दिया जा रहा है कि लोग स्वच्छता के माहौल के लिए प्रेरित हों। गंदगी को न पनपने दें क्योंकि साफ सफाई होने पर न सिर्फ माहौल स्वच्छ होगा बल्कि कई तरह की बीमारियां भी नहीं होगी। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर ने कहा कि संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर की यह पहल सराहनीय है। हमें स्वछता के प्रति सजग होना पड़ेगा। इसके लिए न केवल अपने घरों को बल्कि बाहर स्थान में भी स्वच्छता का ध्यान रखना होगा। इस दौरान यहाँ आगामी रविवार को सफाई अभियान चलाने चर्चा की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ रश्मि चंद्राकर, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष खिलावन बघेल, जनपद अध्यक्ष यतेंद साहू, नगरपालिका उपाध्यक्ष कृष्णा चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, सरपंच संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र चंद्राकर, पार्षद निखिलकान्त साहू, संजय शर्मा, सोमेश दवे, एल्डरमेन सुनील चंद्राकर, ब्रिजेन हीरा बंजारे, राजू साहू, नारायण नामदेव, आवेज खान, रईस अख्तर, सौहेल खान, शाहबाज राजवानी, आरिश अनवर, मंसूर खान, तोषण कन्नौजे, मानिक साहू, जय पवार आदि मौजूद थे।