महासमुंद टाइम्सस्वास्थ्य

सोहम के निःशुल्क शिविर में पहुंच रहे गांव_गांव से लोग

महासमुंद। सोहम हॉस्पिटल लभरा खुर्द में 31 मार्च को निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन रखा गया  जिसमें निःशुल्क 20 से अधिक मरीजों का डॉक्टर सोमी चंद्राकर के द्वारा निशुल्क सोनोग्राफी एवम महिलाओं का जांच किया गया, एवं 26 से अधिक मरीजों का डॉक्टर युगल चंद्राकर, उत्कर्ष वर्मा एवम सोहम की टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें अन्य अन्य रोगों के मरीज जैसे , जोड़ो के दर्द , पेट संबंधी समस्याओं, पथरी, पेट मे जलन गैस चमड़ी, के रोग साइटिका, सर्वाइकल, दाद खाज खुजली इत्यादि बीमारियों का निःशुल्क परीक्षण एवं उचित मार्गदर्शन मरीजो को दिया गया।

महासमुंद जिले के तहसील बागबाहरा क्षेत्र के कई गांव तुमगांव क्षेत्र पिथौरा क्षेत्र एवं आसपास के कई गांव के लोग इस शिविर से लाभान्वित हुय। शिविर में गांव से मरीज ने आकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं इस स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया। जिसमें सोहम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर युगल चंद्राकर के मार्गदर्शन में यह निशुल्क स्वास्थ्य एवं परीक्षण शिविर रखा गया और समय-समय पर इस तरह के निशुल्क सेवा के कार्य सोहम परिवार के माध्यम से चलाए जाते हैं। सामान्यतः महीने के प्रत्येक दूसरे रविवार को निशुल्क कैम्प रहेगा

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!