क्राइममहासमुंद टाइम्स

13 लाख रूपए में नकली सोना बेच कर 420 करने वालों को बसना पुलिस ने दबोचा

महासमुंद। नकली सोना बेचने वाले गिरोह का हुआ पर्दा फास। बसना पुलिस ने किया 5 आरोपियों किया गिरफ्तार। गिरफ्तार आरोपियों से 53हजार किया गया बरामद।

गौरतलब है कि बसना थाना में रामकुमार साहू ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बसना पुलिस को जानकारी दी की वह अपने जान पहचान के व्यक्ति नंद किशोर सारथी ने अपने कुछ दोस्तों के साथ उसे बताया कि ईट भट्ठा में काम करते वक्त कोयले के बीच एक किलो सोना मिला है जिसे सस्ते दामों में बेचने का लालच देकर रामकुमार साहू से 13 लाख रूपए की ठगी कर लिया गया। रामकुमार साहू के साथ ठगी करने वालों में नंदू उर्फ नंदकिशोर सारथी पिता रतीराम सारथी उम्र 26 साल निवासी ग्राम पहंदा थाना केडार जिला रायगढ, धर्मेन्द्र प्रधान पिता मकुंद प्रधान उम्र 31 साल साकिन छिबर्रा थाना सरायपाली, गोपाल सोना पिता श्यामलाल सोना उम्र 35 साल साकिन पडकीपाली चैकी भंवरपुर थाना बसना, राकेश सोना पिता ईश्वर सोना उम्र 25 साल साकिन ग्राम जमदरहा चैकी भंवरपुर थाना बसना और चंद्रसाय सहिस पिता हेमसिंग सहिस उम्र 32 साल साकिन ग्राम कसहीबाहरा थाना पिथौरा शामिल थे।

प्रार्थी रामकुमार की रिपोर्ट पर बसना थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। मामले में महासमुंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने तत्काल एक टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी में लगाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए अलग अलग स्थानों से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों के पास से 53 हजार रूपए नगद, एक तराजू बरामद किया गया है। प्रार्थी रामकुमार साहू से 2 सुनहरे कलर धातु के गोले 2 नग जिसका वजन 883 ग्राम को जप्त कर मामले को जांच में लेकर सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, सउनि सुशील शर्मा, प्रआर संतोष यादव, दासरथी साहू, आरक्षक दिलीप टंडन, सूरज निराला, हरिशंकर साहू, हरिश साहू, मआर सुभाषिनी भोई एवं स्टाफ शामिल हैं।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!