क्राइममहासमुंद टाइम्स
पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, एक ही दिन में 17 गिरफ्तार

महासमुंद। जिला पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 16 गांव में देशी विदेशी शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए 22 मामलों में 17 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट की धारा 34 (2), 34(1) और 34(c) की कार्रवाई कर मामले को पुलिस ने विवेचना में लिया है।
गौरतलब है कि अनेकों गांव में पुलिस कप्तान भोजराम पटेल को अवैध शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अतरिक्त पुलिस
अधीक्षक के मार्गदर्शन पर पूरे महासमुंद जिले के थाना और चौकी क्षेत्र में पुलिस ने अलग अलग टीम बना 16 गांव में कार्रवाई करते हुए 22 मामले में 17 लोगों पर कार्रवाई की गई है।