बागबाहरा ब्लॉक के सैकड़ों ग्रामीणों का प्रधान मंत्री आवास अधूरा, कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
महासमुंद।भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू के नेतृत्व में बागबाहरा ब्लॉक के सैकड़ों ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर प्रधानमंत्री आवास की बकाया राशि देने की छत्तीसगढ़ सरकार से मांग की है। कलेक्टर पहुंचे ग्रामीणों और भाजपाइयों ने कलेक्टर परिसर में जमकर नारेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के मुर्दाबाद के नारे लगाए हैं।
गोरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार पिछले कुछ सालों से हितग्राहियों की राशि रोककर रखी हुई है। जिस वजह से ग्रामीणों को छत नहीं मिल सकी है। भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू ने कहा है कि छत्तीसगढ़ सरकार 1 माह के भीतर हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि नहीं देती है तो ग्रामीण के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी उग्र आंदोलन करेगी। ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बागबाहरा ब्लॉक के 10 से 12 गांव के लगभग 633 ग्रामीणों का प्रधानमंत्री आवास अधूरा पड़ा हुआ है, लगभग पिछले 3 साल से छत्तीसगढ़ राज्य सरकार हितग्राहियों को राशि आवंटित नहीं कर रही है।जिस वजह से हितग्राहियों को दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हो गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए ग्रामीणों ने अपने कच्चे मकान तोड़कर काम चालू कर दिया, लेकिन पिछले 3 साल से 633 हितग्राहियों का मकान आधा अधूरा पड़ा हुआ है। राशि नहीं मिलने की वजह से हितग्राहियों को अपने पड़ोसियों का शरण लेना पड़ा वहीं कुछ हितग्राही झोपड़ी बनाकर इस भरी बरसात में रहने को मजबूर हैं। भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष मोनिका साहू ने कहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 60% की राशि राज्य सरकार को आवंटित कर दी है, लेकिन राज्य सरकार के भ्रष्टाचारी नीतियों की वजह से प्रधानमंत्री आवास, बागबाहरा ब्लॉक सहित पूरे जिले में पूरा नहीं हो पा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार की गलत नीतियों के चलते हितग्राहियों को आवास नहीं मिल पा रहा है। मोनिका साहू ने कलेक्टर से ज्ञापन में कहा है कि राज्य सरकार प्रधान मंत्री आवास योजना की बकाया राशि नहीं देती है तो कलेक्टर डीएमएफएम मद की राशि से हितग्राहियों का मकान पूरा करें।