महासमुंद टाइम्सराजनीति

छात्र संघ चुनाव को लेकर विरोध प्रदर्शन एवं पुतला दहन

रिपोर्टर…परमेश्वर राजपूत

छुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा इस वर्ष छात्र संघ का गठन मनोनयन के आधार पर होना एवं छात्र नेता मेरिट आधार पर चुने जाने को लेकर छुरा नगर के शासकीय कचना धुरवा महाविद्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री के विरोध में नारेबाजी की गई। जहां पर पुलिस जवान की तैनात भी रहे, इसी बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल का पुतला दहन भी किया गया। जिसे लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच छीनाझपटी भी देखने को मिली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आरोप था कि एनएसयुआई की छात्र संघ चुनाव में राजस्थान जैसे छत्तीसगढ़ में भी हालात न हो इसलिए पहले से ही फैसला बदलने का आरोप लगाया गया है जिसके चलते यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर एबीव्हीपी छुरा के नगर मंत्री भूपेंद्र सिंन्हा, नगर सह मंत्री शुभम निषाद, विद्यालय प्रमुख मुकेश यादव, विद्यालय सह प्रमुख एकलव्य शर्मा, जनजाति प्रमुख जतिन नेताम, महाविद्यालय प्रमुख चित्रांशु, कार्यालय मंत्री रोहित यादव, एस एफ डी प्रमुख योगेंद्र सेन,क्रिडा प्रमुख रौनक सोनवानी, राहुल सिन्हा, हितेश निषाद, शिवम साहू, नीतीश यादव ,नारायण, राजनेताम, एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!