शिक्षा

छत्तीसगढ़ के अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारियों ने नियमितीकरण की मांग को लेकर पैदल पहुंचे राजिम

राजिम। छत्तीसगढ़ के अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 2011 से आंदोलनरत हैं। कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2018 में वायदा किया था कि कांग्रेस राज्य की सत्ता में आने के बाद सभी अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। कई आंदोलन और धरना प्रदर्शन के बावजूद तत्कालीन भाजपा सरकार ने उन्हें नियमित नहीं किया था इसलिए वर्तमान कांग्रेस सरकार से उम्मीद बनी थी, लेकिन इनका भी ढाई साल पूरा होने के बाद भी अपने वायदों से मुकर गया है । सरकार की वायदा खिलाफ के विरोध में प्रदेशव्यापी आह्वान पर 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर गांधीवादी आन्दोलन करते हुए, 3 अक्टूबर को गरियाबंद जिला के अंशकालिक स्कूल सफाई कर्मचारी पदयात्रा करते हुए राजिम पहुंचे जिनका अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सदस्यों तेजराम विद्रोही, मदन लाल साहू, ललित कुमार, मनोज कुमार, मोहन लाल, सोमनाथ साहू,पुष्कर साहू रेखुराम द्वारा पंडित सुन्दर लाल शर्मा चौक राजिम में गांधी जी की प्रतिमूर्ति बने घनश्याम कोटी मुड़ागांव देवभोग का पुष्पहार व गुलाल से स्वागत किया। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रविन्द्र मरकाम, तरुण साहू, चोवाराम गंधर्व, चेतन सिन्हा, राजकुमारी यादव, निर्मला साहू सहित जिले भर के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे साथ ही रैली के रूप में हजार से भी ज्यादा महिला व पुरूष कर्मचारी कतारबद्ध चलते रहे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!