महासमुंद टाइम्स

रविदास समाज ने धूमधाम से मनाई अंबेडकर जयंती

बागबाहरा। संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती रविदास समाज जिला महासमुंद के तत्वाधान में  बागबाहरा टाउन हॉल में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर प्रातः डॉ. अंबेडकर एवम् गुरु रविदास की प्रतिमा पर सामाजिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया। तत्पपश्चात टाउन हाल के सभागार में डॉ.भीमरॉव अंबेडकर की जयंती पर युवक युवती परिचय सम्मेलन,निर्वाचित जनप्रतिनिधि सम्मान, मेधावी छात्र छात्राओं खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अथिति  द्वारिकाधीश यादव जी विधायक खल्लारी, अध्यक्षता ध्रुव कुमार मिर्धा अध्यक्ष चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड छ.ग.शासन, प्रमुख अतिथि लोकनाथ बारी जिला पंचायत सदस्य ,समाज के जिलाध्यक्ष फगनू अजगल्ले जिला सचिव तोरण ध्रीतलाहरे, नकुल राम मेहरा,  दुतिया असगर सर्व रविदास समाज अध्यक्ष देवेन्द्र रौतिया, श्रीगुरु रविदास महासभा छ.ग. प्रदेश कार्यसमिति से प्रदेश अध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी जी, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बेदनाथ मेहरा , महासचिव राजु लाल मिर्धा उपाध्यक्ष  खिलावन मेहरा महामंत्री बैदराज मेहरा उपस्थित थे। प्रदेश अध्यक्ष बुद्धेश्वर सोनवानी ने कहा कि हम सब को बाबा साहब अंबेडकर के बताए गए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। अंबेडकर जी के विचारों को केंद्र एवं राज्य सरकारों ने बाबा साहब की स्मृतियों से जुड़े स्थानों को सहेजकर पंचतीर्थ का निर्माण किया है। वास्तव में पंचतीर्थ का निर्माण ही महामानव को सच्ची श्रृद्धांजलि है। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष  बेदनाथ मेहरा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने ना सिर्फ देश के संविधान को बनाया बल्कि समरसता के उस भाव को भी आगे बढ़ाया है, जो भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। अंबेडकर ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए सतत प्रयास किया, उन्होंने ऐसे संविधान का निर्माण किया जिसमें से सभी वर्गों को समानता का भाव मिले। महासचिव राजू लाल मिर्धा ने कहा बाबा साहब ने सामाजिक समरसता को बढ़ाने और भेदभाव की खाई पाटने के लिए देश को सशक्त संविधान दिया। कार्यक्रम के दौरान जिला शाखा रविदास समाज का निर्वाचन हुआ, जिसमें  देवेन्द्र रौतिया जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया।

कार्यक्रम में जिला भर के रविदास समाज के लोग बढ़ चढ़ कर भाग लिए इस अवसर पर  खिरचंद बारी सफेद मिर्धा हेमलाल बारी, हरीश अजगल्ले, अर्जुन मीरी हरेंद्र मीरी प्रेमराजन रौतिया,गणेश कोसरिया ,मिथुन आमिर,भागीरथी मेहरा, परमानन्द कंदोई, शत्रुहान अजगाले दशरथ अजगले रवि अजगलें नरसिंग मेहर आदि उपस्थित थे।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!