सामाजिक

दफ़्तरों की सफाई में अधिकारों ने भी बटाएं हांथ

 महासमुंद। कलेक्टर डोमन सिंह ने आज माह के दूसरे शनिवार को शहरी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों. तालाबों, सरकारी दफ़्तरों आदि में घूम-घूम कर साफ़-सफ़ाई की रियालिटी चेक की। उन्होंने मोती बाग और महामाया तालाब में सफाई निरीक्षण किया । वृद्धाश्रम में निर्माणाधीन लाइब्रेरी की प्रगति देखी। इसके अलावा उन्होंने पिटियाझर गोठान निरीक्षण भी किया। इस मौक़े पर एसडीएम भागवत जायसवाल सहित नगर पालिका अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ थे।
  कलेक्टर श्री सिंह ने सरकारी डिस्ट्रिक् ग्रूप में शेयर करते हुए लिखा कि आज की सफाई अभियान में सभी अधिकारियों कर्मचारियों की सहभागिता देखते हुए अपने आप में मुझे गौरव महसूस हो रहा है कि मैं कितने अच्छे टीम के साथ काम कर रहा हूँ । कलेक्टर ने आबकारी अधिकारी द्वारा की जा रही कार्यालय की साफ़-सफ़ाई की तारीफ़ की। वही मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, आदिवासी विकास विभाग,परिवहन विभाग,लोक निर्माण विभाग ज़िला पंचायत आदि विभागों में सफ़ाई का कार्य किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि सरकारी कार्यालय साफ सुथरे रखना नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, लेकिन विशेष सफाई अभियान के दौरान सरकारी कार्यालयों में सफाई के साथ -साथ पुराने रिकार्ड को भी व्यवस्थित तरीके से रखना भी सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि साफ.सफाई रहेगी तो संक्रामक बीमारी का खतरा भी नहीं रहेगा।  उन्होंने मौक़े पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि आप गलियारों,कार्यालयों में जाए तो पान के दाग-धब्बे, कूड़ा-कबाड़ा और झूठे डिस्पोज़ल गिलास नजर आए तो संबंधित को सफ़ाई के लिए कहे। साफ-सफाई के नाम पर बंद कमरों में कूड़ा भरा है तो उसका नियमानुसार निराकरण करें। कार्यालय के शौचालयों भी साफ़-सुथरें रहे। उन्होंने बिजली के बेवजह इस्तेमाल और गंदगी को लेकर हकीकत का भी अवलोकन किया।
मालूम हो कि कलेक्टर डोमन सिंह ने जनवरी में पद सम्भालते ही अधिकारियों की ली गयी पहली बैठक में दफ्तरों में स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने की हिदायत दी थी। माह के दूसरे और तीसरे शनिवार को कार्यालयों की विशेष साफ़-सफ़ाई के निर्देश दिए थे। काफ़ी हद तक ज़िले के सरकारी कार्यालय स्वच्छता की ओर बढ़ गए। समस्त कार्यालयों, रेस्ट हाउस, विशेष रुप से चिकित्सालय मे सवेरे सफाई अभियान कार्यालय के भीतर एवं परिसर में कराया गया । अधिकारी स्वयं उपस्थित रहकर अपने अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी को प्रोत्साहित किया एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया । फोटो भी शेयर किए ।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!