कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा में बौखलाहट -राशि महिलांग
महासमुन्द। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार द्वारा कराए जा रहे ऐतिहासिक विकास कार्यो के चलते सरकार की निरंतर बढ़ती लोकप्रियता ने प्रमुख विपक्षी दल भाजपा की चिंता बढ़ा दी है, ऐसे अनेक कारणों के चलते भाजपा चिंतन शिविर आयोजन कर रही है। जनमानस के हितों के लिए चिंतन सिर्फ इनका प्रायोजित प्रचार मात्र है, उक्त बातें प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव पार्षद श्रीमती राशि महिलांग ने कही l
श्रीमति महिलांग ने आगे कहाँ की 15 साल प्रदेश के सत्ता में काबिज भाजपा सरकार आम चुनाव में 15 सीटों में सिमटना, विपक्षी दल भाजपा की चिंता बढ़ा दी है जिसके चलते उनके द्वारा यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.l श्रीमती महिलांग ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के चेहरे पढ़ने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर वो इस कला के परिचित है तो प्रदेश की महंगाई से त्रस्त जनता और देश के मुखिया के वादा खिलाफी वादों से हताश जनता का चेहरा पढ़कर सच्चाई जनमानस के बीच लाए जिससे जनता की इन मुद्दों पर असल दशा का हाल सर्वविदित हो सके l जनता ने जिस तरह प्रदेश के कांग्रेस सरकार के कार्यो पर विश्वास की मुहर पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव में कांग्रेस सरकार को बहुमत देकर किया है व महंगाई लाभ के शासकीय उपक्रमो को केंद्र सरकार की हिस्सेदारी को विक्रय के मुद्दे पर कांग्रेस के साथ जनमानस सड़क पर आकर लड़ाई लड़ रही है इसकी घबराहट के चलते भाजपाई चिंतन शिविर जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है।