महासमुंद टाइम्सराजनीति

जिला पंचायत  क्षेत्र 4 से ऋषभ चंद्राकर मैदान में 

महासमुंद।खल्लारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता ऋषभ चंद्राकर ने महासमुंद जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 4 से दावेदारी करते हुए चुनाव मैदान में नामांकन दाखिल किया है, ऋषभ चंद्राकर अपनी जीत तो लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है वही क्षेत्र का विकास करने जनता से भरपूर आशीर्वाद भी मिलने की बात कही है|

ऋषभ चंद्राकर ने इस दौरान कहा है कि पिछले 12 वर्षो से कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पित भावना से कार्य करते रहा हूं, एनएसयूआई के छात्र राजनीति से लेकर युवा कांग्रेस में अनको पदों पर रहे। पार्टी के सभी कार्यक्रमों में ख़ास कर छात्रों , युवाओं, मजदूर, किसानों के मुद्दों को हमेशा सजगता से उठाया है। वर्तमान में प्रदेश कांग्रेस कमेटी संचार विभाग में मीडिया कोऑर्डिनेटर का दायित्व निभा रहे हैं। बागबाहरा- खल्लारी- महासमुंद- रायपुर से लेकर दिल्ली तक सक्रिय रूप राजनीति करते रहे है|

ऋषभ चंद्राकर सरल, सहज, ऊर्जावान युवा चेहरा होने की वजह से क्षेत्र की जनता का भी प्रेम व आशीर्वाद मिलता रहा है, जिला पंचायत महासमुंद के क्षेत्र क्रमांक 04 के अंतर्गत ग्राम पंचायत सोरम, सिंघी, पाली, झारा, मुनगासेर, पचरी, जोबाकला, बारेकेलकला, नारतोरा, सिंघनपुर, पथरी, भटगांव, खल्लारी, मोहंदी, ओंकारबंद, चुरकी, हाड़ाबंद, अरण्ड, चरौदा, जामली, म.क. बाहरा, खुसरूपाली, बरबसपुर, कन्हारपुरी, गबौद, पचेडा, कामरौद, पोटिया, तुसदा, डुमरपाली, तमोरा, धरमपुर, ढोंड, खुटेरी, खमहरिया, आमाकोनी, कुरुभांटा, बोडराबांधा शामिल है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!