खेलमहासमुंद टाइम्स

रॉयल किड्स के खिलाड़ियों ने जिले का नाम किया रौशन, सम्पत अग्रवाल ने दी बधाई

महासमुंद। विशाखापत्तनम में आयोजित इंटनेशनल कराटे चेम्पियनशिप में रॉयल किड्स स्कूल के 7 बच्चे करेंगे शिरकत। एक और दो फरवरी को कार्यक्रम  राजीव गांधी AC पोर्ट स्टेडियम विशाखापटनम (आंध्रप्रदेश) में आयोजित की जा रही है। जिसमे खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय प्लेटफार्म के माध्यम से उनकी खेल प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त हो रहा हैं साथ ही सात समुंदर पार श्रीलंका, थाईलैंड, भूटान, नेपाल, बंग्लादेश जैसे देशों के खिलाड़ियों के कला कौशल से परिचित होने का यह सुनहरा अवसर भी है।

गौरतलब है कि आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के चन्द्रबाबू नायडू, फ़िल्म अभिनेता सुमन तलवार सहित देश विदेश के मार्शल आर्टिस्ट कार्यक्रम में उपस्थिति होंगे। इस कराटे महाकुंभ में रॉयल किड्स स्कूल से कोच श्रीजेता बाजपेई की टीम, खेल टीचर दिलीप निषाद,  खिलाडी हर्षित वर्मा, सक्षम सिन्हा, आदित्य प्रधान, राजवीर साहू, मोक्षा माहि साहू, आभास प्रधान, शौर्य पटेल, आदित्य पटेल जैसे होनहार छात्र छात्राओं के महासमुंद जिले से चयन हुआ है।  इसके अलावा आयोजित कार्यक्रम में  शिहान वरुण पाण्डेय सेक्रेटरी जनरल USK-INDIA एवं  वीरेंदर डडसेना नेशनल कोच रेफ़्री के साथ पूरी टीम अपने भारत देश का गौरव बढ़ाने छत्तीसगढ़ से 31 को रवाना होंगे।

बता दें कि रॉयल किड्स स्कूल के शिक्षकों और खिलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए बसना विधायक सम्पत अग्रवाल ने स्कूल के प्राचार्य और शिक्षकों को बधाई दी और क्षेत्र का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई देते हुए उत्साह वर्धन किया।  स्कूल की प्राचार्या सुरेखा अवस्थी, एच ओ डी मोहम्मद सिराज, सह सभी शिक्षक शिक्षीकाओं ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद देकर उनका साहस बढ़ाया पुरे रॉयल परिवार मे हर्ष की लहर है बच्चों के इंटरनेशनल कराते मे प्रतिभागी होने पर सभी को बधाई दी गई है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!