महासमुंद टाइम्स

ब्रेकिंग _भीषण हादसे में 5 लोगों की मौत, सभी एक ही परिवार से होना बताया जा रहा है

महासमुंद। जिले के भीमखोज थाना क्षेत्र के ग्राम कसीबाहरा के पास नेशनल हाईवे 353 पर एक कार और ट्रक की भिड़ंत होने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत मौके पर हो गई है। कार में सवार लोगों को बागबाहरा के शांति नगर निवासी ताहर सिंह ठाकुर का परिवार होना बताया जा रहा है। प्रत्यक्ष दर्शियों का कहना है कि ताहर सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ कर में सवार थे। कसीबाहरा ग्राम के पास ट्रक जो झारखंड की है ने कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार गड्ढे में लुढ़कते हुए जा गिरा है। कार में 6 लोग सवार से जिनमें से पांच की मौत मौके वारदात पर ही हो गई है। घायलों को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पुलिस पहुंच गई है और राहगीरों की मदद से कार में मृत फंसे लोगों को निकलने का प्रयास की जा रहा है। बहरहाल अभी अधिकृत रूप से इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि घटना किस तरह से घटित हुई है और किसकी लापरवाही से हुई है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!