रेत की चोरी बदस्तूर जारी है

महासमुंद। महासमुंद जिले में अवैध रेत का कारोबार रुकता नजर नहीं आ रहा है। लगातर महासमुंद जिले के कई रेत घाटों से रेत की चोरी बदस्तूर जारी है। बीती रात्रि सिरपुर क्षेत्र के रेत घाटों से चीमा ब्रिक्स एंड ट्रेडर लिखा हुआ दो हाईवा को सिरपुर चौंकी पुलिस ने पकड़ कर खनिज विभाग को मामला सौंपा है।
गौरतलब है कि महासमुंद जिले से होकर निकलने वाली घाटों पर रेत माफियाओं की गिद्ध नजर जमी हुई है और बिना परमिशन के घाटों से गुपचुप तरीके से रेत की चोरी कर लाखों का चूना सरकार को लगा रहे हैं। हालांकि खनिज विभाग पुलिस विभाग लगातार शिकायत पर कार्रवाई कर रही है बावजूद इसके रेत माफिया बेखौप रेत निकाने से बाज नहीं आ रहे है। शहर के आसपास के इलाकों से होकर गुजरने वाली नदियों से रेत की चोरी हो रही है। शहर के भीतर रेती, गिट्टी का कारोबार करने वाले ट्रेडर्स वाले तो खुलेआम ट्रैक्टर में रेत भर के ले जा रहे है और लाखों कमा रहे है। इस काले काम में कुछ गांव के लोग भी लगे है जो गांव के रेत घाट ने निकलने वालों ट्रैक्टर से 2 सौ,3 सौ रूपए प्रति ट्रैक्टर के हिसाब से अवैध वसूली कर रहे हैं।