गुरु तेग बहादर के 400 वें प्रकाश पर्व पर संदेश यात्रा 18 को महासमुंद में
महासमुंद। गुरुद्वारा समिति के अध्यक्ष जसबीर सिंह मक्कड़ (पप्पू जुड़ी) ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिखों के नौवें गुरु, गुरु तेग बहादर के 400 वें प्रकाश पर्व पर सिख समाज छत्तीसगढ़ द्वारा एक संदेश यात्रा जो कि पूरे प्रदेश में भ्रमण करते हुए कल महासमुंद में प्रवेश करेगी । यात्रा में विशेष रूप से गुरु तेग बहादर के जीवन से जुड़ी हुई ऐतिहासिक वस्तुएं गुरुजी की तलवार, उनके वस्त्र , और इंग्लैंड से मंगवाई गई गुरु साहिब का विश्व का सबसे छोटा स्वरूप(गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड) दर्शन के लिए रखा गया है । यह यात्रा झलप, तुमगाव होते हुए करीब 12 बजे महासमुंद पहुंचेगी , पंज प्यारे एवम् गुरु ग्रंथ साहिब की अगुवाई में यात्रा के स्वागत के लिए सिख यूथ विंग एवम् महिला यूथ विंग बाइक, स्कूटी में बेमचा से उनका स्वागत अंबेडकर चौक होते हुए नेहरू चौक जहां से पैदल गुरुद्वारा साहिब नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जगह_जगह पे यात्रा का स्वागत किया जाएगा, जिसके लिए बड़े पैमाने पर गुरुद्वारा समिति तैयारियां कर रही है। मुंबई से विशेष रूप से कथावाचक ज्ञानी हरइकबाल सिंह बाली द्वारा गुरुद्वारा में सुबह शाम कथा का वाचन किया जा रहा हैं। गुरुद्वारा समिति महासमुंद के अध्यक्ष जसबीर सिंह मक्कड़ ने सभी समाज एवम् वर्गो को इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने शहर की जनता से अपिल करते हुए आमंत्रित किया है।