सांकरा पुलिस ने दो आरोपियों से एमडी किया जप्त
महासमुंद। दो अलग _अलग मामलों में सांकरा पुलिस ने अवैध महुआ शराब पर कार्रवाई करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 17 लीटर महुआ शराब, कीमती 3,400 रूपये जप्त किया गया है।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे एवम एसडीओपी पिथौरा प्रेम लाल साहू के मार्गदर्शन में अपराध को मद्देनजर रखते हुए, अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था। इसी परिपेक्ष में थाना सांकरा थाना प्रभारी को दो अलग_अलग मामले में मुखवीर से सूचना मिला की ग्राम परसवानी एक व्यक्ति अवैध शराब अपने घर के सामने रख कर ग्राहक का इंतजार कर रहा है कि सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी के कब्जे से 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकिन में 7 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त किया गया। पुलिस मामले में पिगल चौहान पिता मायाधर चौहान उम्र 65 वर्ष साकिन परसवानी को गिरफ्तार कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट मामला दर्ज किया है। वहीं एक दूसरे मामले में ग्राम सांकरा के एक व्यक्ति वार्ड नं 17 में अपने घर के बाहर बने बाथरूम में अवैध रूप से महुआ शराब रख कर बिक्री करने की सूचना पर रेड कार्यवाही कर 10 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जिसकी कीमत 2000 जप्त कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत आरोपी जाकिर खान पिता रशिद खान उम्र 25 साल साकिन वार्ड नं 17 सांकरा थाना सांकरा के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया गया है।