महासमुंद टाइम्ससामाजिक

…छत्तीसगढ़ राज्य सरकार में भी होगी सर्व रविदासिया समाज की अहम भूमिका

कवर्धा में अहिरवार समाज के पदाधिकारियों ने की शपथ

कवर्धा। छत्तीसगढ़ अहिरवार समाज कवर्धा के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे सर्व रविदासिया समाज के पदाधिकारी। कवर्धा जिले के पदाधिकारियों ने सर्व रविदासिया समाज के पदाधिकारियों के बीच शपथ लेकर, समाज हित में कार्य कर अहिरवार समाज सहित सर्व रविदासिया समाज को आगे बढ़ाने की शपथ ली है। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले आरक्षण के जनक छत्रपति साहू जी महाराज एवं बहुजन महापुरुषों के तैल चित्र पर माल्या अर्पण एवं दीप प्रज्वलित किया गया। कवर्धा के सामुदायिक भवन शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सेल एससी, सीटी फेडरेशन नई दिल्ली के चेयरमैन सुनील रामटेक एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता सर्व रविदास समाज के अध्यक्ष प्रोफेसर के के येल टांडेकर एवं अतिथि के रूप कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र चौरे, बलराम कोलते, भगवती अहिरवार, महेश चंद कटारे, योगराज जगने, निर्मल खरे लीलाधर चौधरी सहित समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित अतिथियों ने समाज के विकास में सही पुरुष, महिला, युवक युवतियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कहते हुए सभी को आगे आने की बात कही। वहीं आगामी दिनों में सर्व रविदासिया समाज दम खम के साथ आगे आकर छत्तीसगढ़ राज्य में अपना प्रतिनिधित्व देने की बात पर बल दिया है।

गौरतलब है कि समाज के अन्य गंभीर मुद्दों को सर्व रविदासिया समाज के बैनर तले छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के समक्ष उठाने के लिए आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रणनीति तय की जाएगी।

युक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से आरपी लांजी, मुरीद खरे, रेवाराम खरे रमेश लांजी, दुख दास हठीला, काशीराम पनागर, ज्योति खरे, संजय लांजी, विजय लांजियाना ,झरोखा बघेल, राजेंद्र पनागर, सूखी अहिरवार, विजय भास्कर, संतोषी खरे, विश्वास रेडकर कल्याणी बांदेकर, अलका सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता और सामाजिकजन उपस्थित थे l कार्यक्रम का संचालन के कल चौधरी ने किया एवं आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष नंदू राडेकर ने किया।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!