खाकी के रंग में रंगे स्कूली बच्चें और शिक्षक
महासमुंद। जिले में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा नवाचार करते हुए जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को सभी स्कूलों में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चों को विभिन्न प्रकार की विधिक एवं अन्य जानकारी देने हेतु निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आकाश रॉव गिरेपुंजे एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस)पिथौरा विनोद मिंज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर के द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा में खाकी के रंग-स्कूल के संग के तहत कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के बच्चो को पॉक्सो एक्ट,सायबर क्राइम बैंक फ़्रॉड,यातायात नियम, अभिव्यक्ति एप्प, की जानकारी दी गई। किसी ज्ञात या अज्ञात व्यक्ति द्वारा परेशान करने पर पुलिस को सूचना देने थाना का मोबाइल नंबर दिया गया साथ ही डायल 112 का महत्व और उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में थाना प्रभारी पिथौरा निरीक्षक राकेश खुटेश्वर, रमाकांत तिवारी अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर पिथौरा, सुरेंद्र पांडे उपाध्यक्ष, रजिंदर खनूजा व्यवस्थापक, अनंद सिंह वर्मा, गौरव चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन पिथौरा इकाई ,प्राचार्य ज्योति जोशी, कृष्ण कुमार शर्मा महाराज थानेश्वर मंदिर, कीर्ति पांडे पत्रकार, आरक्षक मिहिर बिसी, जसविंदर अजमानी, लखन निषाद, सूरज राम सिन्हा, सीताराम पटेल, टेकलाल जगत, लोकसिह नाग, सावित्री साहू, कुमारी सावित्री प्रजापति, गायत्री राजपूत, कुमारी गौरी साहू, अशोक प्रकाश बरिहा, गणेश राम निषाद, कुमारी संजू बरिहा बुधराम यादव, कुमारी युगिता निषाद कुमारी खुशी वर्मा ,कुमारी स्वीटी कोसरिया, कुमारी खीरन चौहान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।