महासमुंद टाइम्सशिक्षा

वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका 2024 ने मिथलेश को किया पुरस्कृत

महासमुंद। 15 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चले  राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी एवं पश्चिम भारत विज्ञान मेला एवं विज्ञान नाटिका 2024 का आयोजन स्कूल शिक्षा विभाग सरगुजा संभाग द्वार राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रायपुर के सौजन्य से तथा छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रायपुर के सहयोग से सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अंबिकापुर में किया गया। विज्ञान संगोष्ठी में राज्य भर से 14 शिक्षकों ने भाग लिया में जिसमें प्रथम कांकेर ज़ोन के अजय पांडेय, रायपुर ज़ोन से चंद्रशेखर मिथलेश,तथा तृतीय सरगुजा जोन के आंचल सिन्हा एवं अक्षय रंजन वर्मा रहे।

विज्ञान संगोष्ठी शीर्षक – आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)आधारित सीसीटीवी वीडियो प्रोसेसिंग तकनीक (जिले स्तर पर 1st, जोन स्तर 2nd स्थान, राज्य स्तर पर 2nd)

विचार – सीसीटीवी कैमरा का उपयोग सेक्युरिटी उपयोग से हर जगह किया जाता है, इसमें इस वीडियो की स्टोरेज एवं इवेंट डिटेक्शन में काफी समय लगता है। नवीनतम वीडियो तकनीक के माध्यम से की समस्या को दूर किया गया है।

सामाग्री- मैटलैब आधारित प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर कार्य- यह तकनीक वीडियो सीक्वेंस को लगातार चेक करता है कि कोई इवेंट डिटेक्ट तो नहीं हुआ है। किसी पर्सन या इवेंट के डिटेक्ट होते ही आटोमेटिक क्लिक कर के फोटो को फोल्डर में सेव करते जाता है और अंत मे एक शार्ट समरी वीडियो जेनेरेट करता है। जो 24 घंटे के वीडियो को 5 मिनट में प्ले करता है। दरअसल, सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल हर जगह सुरक्षा के लिए किया जाता है। कैमरा 24×7 निगरानी करता रहता है, जिसके लिए काफी समय और स्टोरेज की जरूरत होती है। इस समस्या का समाधान लेटेस्ट वीडियो तकनीक के जरिए किया गया है

लाभ – CCTV सेक्युरिटी को बेहतर बनाने के लिए।

कंप्यूटर में स्टोरेज के समस्या को दूर करने के लिए। सर्विलेंस सिस्टम, रिमोट सेंसिंग एरिया और सैटेलाइट वीडियो प्रोसेसिंग में इस तकनीक के उपयोग से वीडियो प्रोसेसिंग को बेहतर बनाया जा सकता है।

पुस्तक- व्याख्याता चंद्रशेखर मिथिलेश द्वारा वीडियो प्रोसेसिंग तकनीक पर अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक प्रकाशित की जा चुकी है जो ऑनलाइन उपलब्ध है।

शोध पत्र – वीडियो प्रोसेसिंग तकनीक का 5 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्र प्रकाशित किया जा चुके हैं।

इस उपलब्धि पर जोन प्रभारी मंजूषा तिवारी शिक्षा महाविद्यालय रायपुर, जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत, सहायक संचालक सतीश कुमार नायर, नंदकिशोर सिन्हा, ,बीआरसीसी जागेश्वर सिन्हा,बीईओ महासमुंद लीलाधर सिन्हा, विज्ञान नोडल हेमेंद्र आचार्य, प्राचार्य आशी बाई गोलछा जी आर सिन्हा, प्राचार्य मोहन्दी उत्तम कुमार साहू ,प्राचार्य मुंगाशेर गीता सोना, जिला विज्ञान संयोजक जगदीश सिन्हा, तोषण गिरी गोस्वामी, मनोज साहू, ज्योति किरण चंद्राकर, पूजा साहू, संजय मांझी, दुर्गेश साहू, ज्योति भास्कर एवं शाला परिवार ने चंद्रशेखर मिथलेश को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सफल होने एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई एवं शुभकामना दी है।

Ravindra Vidani

सम्पादक रविन्द्र विदानी 7587293387, 9644806708

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!